करौली. जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने और भारत के प्रत्येक नागरिक को मुफ्त वैक्सीन दिलवाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेसियों ने कहा कि वैक्सीनेशन से ही कोरोना संक्रमण से लड़ाई और इस बीमारी को हराने का एक मात्र रास्ता है. हर भारतीय को कोरोना से जीत दिलाने का भी यहीं एक मात्र रास्ता है.
निवर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए हुए बताया कि कोविड 19 ने लगभग हर भारतीय परिवार को अप्रत्याशित तबाही और असीम पीड़ा दी है. मोदी सरकार ने कोरोना से लड़ने की अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है. लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है. सच्चाई यह है कि केंद्र की भाजपा सरकार कोविड अपराधिक कुप्रबंधन की दोषी है. कोविड-19 महामारी के बीच वैक्सीनेशन ही एकमात्र सुरक्षा है.
पढ़ें: गहलोत सरकार में क्या चल रहा है...डोटासरा-धारीवाल के बाद अब ये मंत्री हुए नाराज!
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वैक्सीनेशन की योजना बनाने का अपना कर्तव्य भुला दिया है. केंद्र सरकार ने विभिन्न कीमतों के स्लैब बनाने में जानबूझकर मिलीभगत की. यानी एक ही वैक्सीन के लिए अलग-अलग कीमत तय की, ताकि आम आदमी से आपदा में लूट की जा सके. जानकारी अनुसार मोदी सरकार और राज्य सरकारों ने 140 करोड़ की जनसंख्या के लिए केवल 39 करोड़ वैक्सीन खुराकों का ऑर्डर दिया है.
भारत सरकार के अनुसार 31 मई 2021 तक केवल 21.31 करोड़ वैक्सीन लगाई गई है. लेकिन वैक्सीन की दोनों खुराके केवल 4.45 करोड़ भारतीयों को ही मिली है जो भारत की आबादी का केवल 3.17 फीसदी है. इस गति से देश की पूरी वयस्क जनसंख्या को वैक्सीन लगने में तीन साल से ज्यादा का समय लग जाएगा. यदि ऐसा ही चलता रहा तो हम देश के नागरिकों को कोरोना की तीसरी लहर से कैसे बचा पाएंगे. इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष भूपेंद्र भारद्वाज, कन्हैया लाल शर्मा, नरेश गुर्जर सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.