करौली. सपोटरा उपखंड के बुकना गांव में पुजारी हत्याकांड के पांचवें दिन प्रभारी मंत्री अशोक चांदना, मुख्य सचेतक महेश जोशी और स्थानीय विधायक रमेश चंद्र मीणा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. जहां पीड़ित परिवार के मुखिया को पांच लाख रुपये का चेक, पांच लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट और संविदा की नौकरी दी गई.
जिला प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुकना गांव में पुजारी के साथ जो घटना घटित हुई है, बहुत ही निंदनीय घटना है. शोक संतप्त परिवार से मिल पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता और संविदा नौकरी की नियुक्ति दे दी गई है. विपक्ष के लोग यहां राजनीति कर रहे हैं, जो लोग पीड़ित परिवार से मिलने आए, वे लोग पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देकर गए.
यह भी पढ़ें: पुजारी हत्याकांडः विभिन्न संगठनों के नेता पहुंचे मृतक के घर, परिजनों का बंधाया ढांढस
चांदना ने कहा कि हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. पीड़ित परिवार के मुखिया ने अभी एक और आवास की मांग रखी है, उसके लिए जिला कलेक्टर को कह दिया गया है. पीड़ित परिवार की सारी मांगों को पूरा किया जाएगा. वहीं, मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के दुख-सुख में साथ हैं. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष को फंसाया नहीं जाएगा. विपक्ष इस मामले पर जातीय राजनीति कर रहा है.
यह भी पढ़ें: करौली की घटना वीभत्स...आतंक पैदा करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं : कपिल मिश्रा
स्थानीय विधायक रमेश मीणा ने बताया कि जब यहां हम आ रहे थे, तभी यहां विपक्ष के लोग शव पर राजनीति कर रहे थे, वो समय ठीक नहीं था. सरकार द्वारा पीड़ित परिजनों के साथ मृतक का संस्कार करने के लिए किए गए समझौते के तहत पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का चेक सहित 5 लाख का ड्राफ्ट भी सौंपा गया. इसके अलावा मृतक के बेटे को संविदा पर नौकरी की नियुक्ति का पत्र भी सौंपा गया.