करौली. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को भाजपा सरकार की जन विरोधी नीति, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, महंगाई, गांधी परिवार को एसपीजी सुविधा वापस दिलवाने आदि मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. धरने में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला गया. धरना प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप समस्या समाधान की मांग की गई.
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि केन्द्र सरकार के जन विरोधी फैसले चाहे शुरुआत नोटबंदी, जीएसटी से करें, या आज देश में बेरोजगारी दर 8.19 प्रतिशत रह गई है, जीडीपी 5 से नीचे आ गई है. कृषि की जीडीपी 1 प्रतिशत पर आ गई है और अन्य मैन्युफैक्चरिंग माईनस मे चला गया है. वहीं औधोगिक निवेश भी विफल है.
पढ़ें- यहां बीजेपी और कांग्रेस ने 'छोटे सरकार' की दावेदारी पर ठोकी ताल, फैसला 26 नवंबर को..
केंद्र की भाजपा सरकार ने चुनावों के दौरान बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था. लेकिन, सरकार रोजगार देने की बजाय रेल, जहाजरानी, एयरलाइंस सहित कई सेक्टरों का निजीकरण करने में तुली हुई है. सरकार ने किसानों की आय को दुगना करने का वादा किया था. लेकिन, आज किसानों की स्थिती बदतर हो रही है.
उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग है की है कि जनविरोधी फैसलों को वापस लिया जाए. सरकार बदले कि भावना से सीबीआई, इनकम टैक्स, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कार्रवाई करवाई जा रही है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को एसपीजी की सुरक्षा बहाल की जाए. इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, विधायक भरोसी लाल, पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सहित कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता रहे मौजुद रहे.