हिंडौन सिटी (करौली). शहर के वार्ड नम्बर- 27 में जलजमाव की समस्या से आक्रोशित लोग सोमवार को सड़क पर उतर गए. आक्रोशित वार्डवासियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नगर परिषद सभापति और आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही बाद में उप जिला कलेक्टर के रीडर को ज्ञापन दिया गया.
वहीं वार्डवासियों ने ज्ञापन देकर प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर दो दिन के अंदर वार्ड से जलजमाव की समस्या का हल नहीं हुआ तो नगर परिषद में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन करते हुए वार्डवासी नगर परिषद पहुंचे. यहां उन्होंने नगर परिषद की अनुपस्थिति में सर्वेयर को चेतावनी रूप में ज्ञापन दिया. वहीं वार्डवासी काका बेनीवाल ने बताया कि वार्ड में समय पर नाली की सफाई नहीं होती है, जिससे बरसाती पानी से जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी है. भारत टेंट हाउस के पास से जाट की सराय की तरफ जाने वाले रास्ते मे करीब आधा किलोमीटर तक पानी की निकासी नहीं होने पर जलजमाव हो गया है. इससे वार्डवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर दो दिन के अंदर पानी की निकासी नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें. करौली-धौलपुर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराना मेरा एक सपना है : सासंद राजोरिया
वार्डवासी कुंवर सिंह ने बताया कि क्षेत्र की अधिकांश गलियों में पानी भरा हुआ है. जिससे स्कूली बच्चे पानी मे गिरकर चोटिल हो रहे है. वार्डवासियों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर दो दिन में प्रशासन ने समस्या का हल नहीं किया तो मजबूरन जाम लगाना पड़ेगा.