करौली. केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे कलेक्टर नन्नुमल पहाड़िया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान कलेक्टर ने योजनाओं की काम प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को जल्द ही अपना रवैया सुधारने के निर्देश दिए.
साथ ही काम करने के तरीके नहीं सुधरने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. वहीं अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने बैठक की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं की प्रगति की व्यक्तिगत रूचि ले और पात्र व्यक्ति को अधिक से अधिक लाभान्वित करने का प्रयास करें.
कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी प्रयास ऐसे करें कि जब भी काम के लिए लोग आये तो उनका काम हो सकने वाला है तो उसे प्राथमिकता से करें. साथ यह भी निर्देशित किया कि यदि काम नहीं हो सकने वाला हो तो उसे स्पष्ट बता दें. उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतें दर्ज कराई जाती है. उनको प्राथमिकता से प्रथम स्टेज पर ही निपटाएं. उन्होंने विधानसभा प्रश्नों के उत्तर प्राथमिकता से भिजवाए जाने के निर्देश भी दिए.
उन्होंने सभी अधिकारियों को अगली बैठक में पूर्ण प्रगति के साथ उपस्थित होने, महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर में पट्टे वितरण के लिये सीमा ज्ञान करवाकर पट्टे वितरण की कार्रवाई करने, जिनके पुराने पट्टे रजिस्टर्ड नहीं हुए है उनका रिन्यू कर पट्टा वितरण करने जैसे कई अह्म निर्देश दिए.
पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग
अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को होंगे नोटिस जारी-
जिला कलेक्टर नन्नुमल पहाड़िया ने बताया कि बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले विकास अधिकारी मण्डरायल, टोडाभीम एवं सपोटरा सहित जिला स्तरीय अधिकारियों को नोटिस जारी करने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. बैठक में उपवन संरक्षक श्रवण कुमार रेडडी, जिला स्तरीय अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.