करौली. जिले में बुधवार को सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना ने जिला अस्पताल स्थित सोनोग्राफी सेंटर सहित भारत हॉस्पीटल और बागडी हास्पीटल स्थित सोनोग्राफी सेंटरों का औचक निरीक्षण कर रिकार्ड की जांच की.
इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना व पीसीपीएनडीटी समन्वयक नगीना शर्मा भी मौजूद रही. डॉ. मीना ने सोनोग्रीफी सेंटरों पर गर्भवती महिलाओं के रिकार्ड व एक्टिव ट्रेकर की जांच कर मुखबिर योजना के साइन बोर्ड प्रदर्शित करने के लिए निर्देशित किया.
पढ़ें: जयपुर के स्थापना दिवस पर रंगोली बनाकर दिया कोरोना जागरूकता का संदेश
साथ ही उन्होनें हॉस्पीटल संचालकों को कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश देते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं व्यवस्थित रखने की अपेक्षा जताई. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को जायजा लेकर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए. सीएमएचओ ने डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण कर मरीजों को समय पर लाभान्वित करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को पाबंद किया है.
जिलेभर में होगा एमसीएचएन सत्रों का आयोजन...
सीएमएचओ डाॅ. दिनेश चंद मीना ने बताया कि गुरुवार को जिलेभर में एमसीएचएन सत्रों का आयोजन किया जाएगा. जहां ड्यू-लिस्ट के अनुसार बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण कर उचित पोषण परामर्श प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि टीकाकरण दौरान मास्क उपयोग और सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.