करौली. शनिवार को जिले के एनएच 11बी हाईवे सरमथुरा मार्ग पर बडापुरा गांव के पास देर शाम एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें 6 लोग घायल हो गए. वहीं तीन गंभीर घायलों को चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया. जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है.
पढ़ें: धौलपुरः बोलेरो गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवक गंभीर घायल
अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी महावीर सिंह ने बताया की यूपी के जगनेर देवरी गांव निवासी अमन, सन्नी और देवेन्द्र बाइक का पूजन कराने कैलादेवी आए थे. जो पूजन कराकर वापस अपने गांव जा रहे थे. दूसरी ओर उधर से मुरैना निवासी कमलेश अपनी पत्नी सीमा और चार साल के पुत्र अरब के साथ कार से कैलादेवी दर्शन के लिए आ रहे थे.