करौली. जिले में बीएड डिग्रीधारी युवा बुधवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट लेवन वन में शामिल करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने रीट लेवल प्रथम परिक्षा में अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग की.
बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों ने बताया कि सरकार की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी किया गया है. जिसमे शिक्षक रीट भर्ती परीक्षा लेवल प्रथम में बीएड डिग्रीधारियों को जगह नहीं दी गई है. जबकि एनसीटीई की नई गाइडलाइन और भारत सरकार के राजपत्र मे स्पष्ट तौर से उल्लेखित है कि लेवल प्रथम में b.ed वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे.
पढ़ें- वसुंधरा राजे को नजरअंदाज किया तो भाजपा की दुर्गति होगी: परसादी लाल मीणा
बीएड धारियों को प्राथमिक शिक्षक नियुक्त होने के बाद 6 माह का ब्रिज कोर्स करना होगा. अभ्यार्थियों ने बताया कि b.ed डिग्री केंद्र सरकार की सभी प्राथमिक शिक्षक भर्ती जैसे सैनिक स्कूल सीटीईटी, केवीएस, डीएसएसएसबी, एनवीएस,केंद्र शासित प्रदेश, दादरा नगर हवेली के नोटिफिकेशन में b.ed डिग्री धारियों को शामिल किया गया है.
कुछ राज्य मध्यप्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तमिलनाडु, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, दमन एवं दीप, लक्ष्यदीप, अंडमान निकोबार, छत्तीसगढ़, असम, सिक्किम, त्रिपुरा, ओडिशा, गोवा, बंगाल, तेलंगाना, झारखंड राज्य में सीधे तौर पर नोटिफिकेशन में लेवल प्रथम में b.ed डिग्री धारियों को को शामिल किया है. उत्तर प्रदेश राज्य में भी सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद प्रथम लेवल में b.ed डिग्री धारियों को शामिल किया गया और वर्तमान में उनको नियुक्ति भी मिल चुकी है.
इसी प्रकार b.ed डिग्रीधारी शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने विभिन्न राज्यों के उदाहरण देते हुए शिक्षा मंत्री से रीट लेवल वन में b.ed डिग्री धारियों को शामिल करने की मांग की है. इस दौरान मनकेश मीना कानापुरा, रामकुमार, सोनू प्रजापत, ज्ञान सिंह, जगदीश योगी सहित अन्य युवा मौजूद रहे.
पढ़ें- चूरू: बाइक पर जा रहे युवक से एक किलो अफीम बरामद, आरोपी गिरफ्तार
बता दें पिछले दिनों शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट लेवल वन में बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने जयपुर में धरना-प्रदर्शन करते हुए level-1 में b.ed डिग्री धारियों को शामिल नहीं करने की मांग की थी. बीएसटीसी अभ्यर्थियों की मांग पर सरकार ने इस बार शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल वन में केवल बीएसटीसी अभ्यर्थियों को ही मौका दिया है.