करौली. जिला मुख्यालय सहित जिले भर में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. समारोह मुंशी त्रिलोक चन्द्र माथुर स्टेडियम में आयोजित हुआ.
जहां, खाद और नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मंत्री रमेश मीणा ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव, एसपी अनिल कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शारीरिक व्यायाम और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की झांकियां निकाली गई.
पढ़ेंः पाली: धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, 100 लोगों को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
घाटोल में मनाया गया गणतंत्र दिवस...
बांसवाड़ा जिले के घाटोल उपखंड में 71वां गणतंत्र दिवस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान में आयोजित किया गया. गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घाटोल एसडीएम बिंदु बाला राजावत ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. वहीं, पुलिस जवानों ने भी राष्ट्रीय ध्वज की सलामी दी. साथ ही निजी और सरकारी स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुतियां दी.