करौली. करौली में रविवार को सावित्री बाई फुले की जयंती पर जिले भर में रक्तदान शिविर और विचार गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किए गए. हिण्डौन मुख्यालय स्थित बाढ़ करसौली में राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व पार्षद दिनेश चंद सैनी ने सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर माला पहनाकर व दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया.
पढ़ें: बर्ड फ्लू को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर, वेटलैंड इलाकों में बढ़ाई सतर्कता
इसी प्रकार मोर पैन ग्रुप एवं आम बस्ती नारौली के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फूले के जन्मदिन के अवसर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं मे भी रक्तदान के प्रति उत्साह देखने को मिला. नारौली में 8 महिलाओं ने रक्तदान किया. साथ ही पुलिसकर्मी मूलचंद एवं चंदन सिंह ने भी रक्तदान किया. नारौली चिकित्सा प्रभारी डॉ. रविकांत ने रक्तदान करके लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया.
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज बालोती ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप यदि सही मायने में समाज की सेवा करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ करना चाहिए कि आप ऐसे आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में अवश्य जाएं और रक्तदान करें. उन्होंने रक्तदान को दुनिया का सबसे बड़ा महादान बताते हुए कहा कि इससे जरूरतमंद की समय जान बचाने में चिकित्सकों को काफी सहूलियत मिलती है.
चित्तौड़गढ़ में मनाई गई सावित्री बाई फुले जयंती
कोरोना महामारी के बाद से बेगू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला चिकित्सालय तक खून की कमी से जूझ रहे हैं. खासकर जरूरतमंद परिवारों को कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए बेगू के नंदवाई क्षेत्र के लोगों ने शिविर लगाकर रक्तदान किया. क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 155 यूनिट रक्तदान किया.