ETV Bharat / state

पूर्व डिप्टी सीएम पायलट का जन्मदिन मनाया सादगी के साथ, जिलेभर में समर्थकों ने किया रक्तदान - रक्तदान शिविर

सोमवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर करौली में भी जगह जगह रक्तदान शिविर लगाए गए. जिसमें कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. साथ ही महिलाओं ने भी रक्तदान किया.

rajasthan news, karauli news
सचिन पायलट के जन्मदिन पर दान किया गया रक्त
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 9:50 PM IST

करौली. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का सोमवार को जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जिलेभर में रक्तदान सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. रक्तदान शिविर में कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. युवाओं ने भी अपना पूरा जोश दिखाते हुए जमकर रक्तदान किया.

करौली के जिला अस्पताल में सुबह 10 बजे से आयोजित रक्तदान शिविर में युवा और कार्यकर्ताओं की भीड रक्तदान करने के लिए उमड़ पड़ी. काफी उत्साह से रक्तदान किया गया. रक्तदान के बाद जिला संप्रेषण गृह और बाल कल्याण समिति कार्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से सचिन पायलट के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण किया गया और वृक्षों को बचाने का संकल्प लिया.

इसी प्रकार पूर्व खाद्य मंत्री रमेश चंद मीणा के विधानसभा क्षेत्र सपोटरा में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर के अवसर पर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शाम तक विधानसभा क्षेत्र में 162 लोगों ने अपना स्वच्छिक रक्तदान दिया.

इसी प्रकार टोडाभीम, हिण्डौन, श्रीमहावीरजी इलाके में सचिन पायलट का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सभी जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया. इस दौरान टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के नादौती उपखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें क्षेत्र के लोगों ने जमकर रक्तदान किया. शाम तक पांच सौ लोगों ने स्वैच्छिक अपना रक्तदान किया.

पढ़ें- करौली: लगभग 6 महीनों से बंद धार्मिक स्थल खुले, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्तों ने किए दर्शन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र मीणा ने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जन्म दिवस के अवसर पर जिलेभर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें लोगों ने जमकर रक्तदान किया है. उन्होंने बताया कि सर्वाधिक रक्तदान टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के नादौती उपखंड में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने किया. यहां पर शाम तक लगभग 500 लोगों ने अपना रक्तदान दिया. रक्तदान का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

उन्होंने बताया कि शामतक करौली शहर में 70 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. हिंडौन शहर में 43 लोगों ने रक्तदान दिया. श्रीमहावीरजी में आयोजित रक्तदान शिविर में 110 लोगों ने रक्तदान दिया और सपोटरा में 162 लोगों ने अपना रक्तदान दिया. इस दौरान कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र भारद्वाज सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

करौली. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का सोमवार को जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जिलेभर में रक्तदान सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. रक्तदान शिविर में कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. युवाओं ने भी अपना पूरा जोश दिखाते हुए जमकर रक्तदान किया.

करौली के जिला अस्पताल में सुबह 10 बजे से आयोजित रक्तदान शिविर में युवा और कार्यकर्ताओं की भीड रक्तदान करने के लिए उमड़ पड़ी. काफी उत्साह से रक्तदान किया गया. रक्तदान के बाद जिला संप्रेषण गृह और बाल कल्याण समिति कार्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से सचिन पायलट के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण किया गया और वृक्षों को बचाने का संकल्प लिया.

इसी प्रकार पूर्व खाद्य मंत्री रमेश चंद मीणा के विधानसभा क्षेत्र सपोटरा में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर के अवसर पर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शाम तक विधानसभा क्षेत्र में 162 लोगों ने अपना स्वच्छिक रक्तदान दिया.

इसी प्रकार टोडाभीम, हिण्डौन, श्रीमहावीरजी इलाके में सचिन पायलट का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सभी जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया. इस दौरान टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के नादौती उपखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें क्षेत्र के लोगों ने जमकर रक्तदान किया. शाम तक पांच सौ लोगों ने स्वैच्छिक अपना रक्तदान किया.

पढ़ें- करौली: लगभग 6 महीनों से बंद धार्मिक स्थल खुले, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्तों ने किए दर्शन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र मीणा ने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जन्म दिवस के अवसर पर जिलेभर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें लोगों ने जमकर रक्तदान किया है. उन्होंने बताया कि सर्वाधिक रक्तदान टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के नादौती उपखंड में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने किया. यहां पर शाम तक लगभग 500 लोगों ने अपना रक्तदान दिया. रक्तदान का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

उन्होंने बताया कि शामतक करौली शहर में 70 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. हिंडौन शहर में 43 लोगों ने रक्तदान दिया. श्रीमहावीरजी में आयोजित रक्तदान शिविर में 110 लोगों ने रक्तदान दिया और सपोटरा में 162 लोगों ने अपना रक्तदान दिया. इस दौरान कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र भारद्वाज सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.