करौली. जिले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से बंगाल में टीएमसी द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट और हत्या करने की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपाइयों ने दोषियों के खिलाफ कारवाई और ऐसी घटनाओं पर पुनरावृत्ति पर सख्त रोक लगाने की मांग की. भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री धीरेंद्र बैसला ने बताया कि जिला मुख्यालय, मंडल और बूथ स्तर पर पश्चिम बंगाल में हुई घटनाओं के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया है.
भाजपाइयों ने बताया कि बंगाल में टीएमसी की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से जो लोकतंत्र का अपमान किया गया है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर मारपीट की गई है. साथ ही 16 लोगों की हत्या कर दी गई. इसके अलावा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया.
इसके विरोध में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया है. घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दोषी लोगों पर कार्रवाई करने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने की मांग की है. विरोध प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए 15 कार्यकर्ताओं ने 2 गज की दूरी और काली पट्टी बांधकर भी विरोध जताया.
इस दौरान करौली शहर मंडल अध्यक्ष अनूप शर्मा, नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता कुलदीप गुर्जर, जिला आईटी संयोजक राजेंद्र शर्मा, जिला कोविड प्रभारी वीरेंद्र मित्तल, युवा मोर्चा के कृष्णा गुलपारिया, सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.