करौली: जिले में कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली की दरें बढ़ाए जाने के विरोध मे भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उत्तर आए है. भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने कहा कि कांग्रेस की जन विरोधी सरकार द्वारा बिजली की दरें बढ़ाए जाने के कारण आमजन को परेशानी हो रही है. लोगों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. राज्यपाल के नाम जिले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शनकारियों ने मांगी की है कि बिजली की बढ़ी दरों को वापस लिया जाए. जिलाध्यक्ष डिकोलिया ने कहा कि राजस्थान की वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली दरों को बढ़ाकर आम जन के साथ धोखा किया है. उन्होंने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी. इसके अलावा राजस्थान में कुल एक करोड़ 20 लाख परिवार निवास करते हैं. इनमें से 68 फीसदी परिवार किसान परिवार है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते एक भी भारतीय को एयरलिफ्ट कर नहीं लाया गया अलवर, स्टाफ को वापस भेजा
डिकोलिया ने कहा कि सरकार के बिजली की दरें नहीं बढ़ाने की घोषणा उस समय कल्पित साबित हो गई. जब राजस्थान नियामक आयोग की सिफारिश पर एक फरवरी 2020 से राज्य में 15- 25 प्रतिशत विद्युत दरों को बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
प्रति युनिट 95 पैसे उपभोक्ता के बढ़ाने के साथ ही 115 रुपये फिक्स चार्ज प्रतिमाह बढ़ाकर अब तक की सबसे अधिक विद्युत दरों को बढ़ाकर आम उपभोक्ता की जेब पर एक हजार 800 करोड का डांका डाला है. इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा, भाजपा नेता धीरेंद्र बैसला, सुरेश शुक्ला, के.के सारस्वत सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.