करौली. पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने पत्रकारों को बताया की 3 मई को करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉ मनोज राजोरिया के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी करौली के हिंडौन शहर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा की तैयारियों को लेकर जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक आयोजित हुई. जिसमें सभा को लेकर पूरे कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में जोश देखने को मिल रहा है.
वहीं राठौड़ ने आगे कहा कि मोदी लहर देश में तूफान का रूप ले चुकी है. सारे समीकरण फेल होने वाले हैं. राजस्थान में पूरी 25 में से 25 सीट भाजपा जीत रही है. देश में फिर एक बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी राजस्थान की जनता कांग्रेस के साढे़ तीन माह के कार्यकाल से त्रस्त है. दस दिन में किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ, बेरोजगार युवाओं को भत्ते के नाम पर फूटी कौड़ी भी नहीं मिली, कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है. कांग्रेस सरकार सिर्फ झूठ बोलकर सत्ता में आई है जनता कांग्रेस के झूठ को लोकसभा चुनाव में बेनकाब कर सरकार को आईना दिखाएगी.
पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर आम जनता सहित कार्यकर्ताओं में जोश
राठौड़ ने बताया कि पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार जिले के हिंडौन शहर में करौली धौलपुर लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर मनोज राजोरिया के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. शहरवासियों का मानना है की मोदी की सभा को सुनने के लिए जिले सहित आसपास के क्षेत्र की जनता में भारी जोश दिखाई दे रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है की पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी करौली के हिंडौन शहर में सभा को संबोधित करेंगे जिस पर हम पूरे जोश के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं..
सवर्ण आरक्षण में अटकाया राज्य सरकार ने रोड़ा
पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब पिछड़े सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण दिया था. जिसे राज्य की कांग्रेस सरकार ने ऐसा रोड़ा अटकाया है की गरीब सवर्ण युवाओं के आय प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहे हैं. जिससे सवर्ण युवा भारी परेशान है. सरकार के साढे़ तीन माह के कार्यकाल से राज्य का किसान, बेरोजगार, सवर्ण, गरीब, सभी त्रस्त है..जनता लोकसभा चुनाव में इनको आइना दिखाने वाली है.