करौली. नगर निकाय के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद नगर परिषद के 55 वार्डों मे से कांग्रेस और भाजपा के 15-15 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. ऐसे में 25 निर्दलीयों के हाथ में बोर्ड की चाबी है. दोनों पार्टियां निर्दलीयों को लुभाने में जुटी है. इसी बीच भाजपा के करौली जिला के चुनाव प्रभारी शत्रुघ्न गौतम ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बीजेपी का बोर्ड बनने का दावा किया है.
करौली नगर निकाय के चुनाव परिणाम घोषित (Karauli Nagar Nikaya election result 2020) होने के बाद नगर परिषद के 55 वार्डों मे से कांग्रेस और भाजपा के 15-15 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. वहीं बाकी 25 निर्दलीयों के हाथ में बोर्ड की चाबी है. ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी करने के साथ किंगमेकर की भूमिका निभाने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों को भी लुभावने ऑफर देकर बाड़ेबंदी में शामिल कर लिया है. साथ ही दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारी सभापति का गणित लगाने के गठजोड़ में जुट गए हैं.
निर्दलीयों के सहारे बोर्ड बनाने का दावा
करौली नगर परिषद के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा के चुनाव प्रभारी शत्रुघ्न गौतम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा से जीते हुए सभी प्रत्याशी BJP के पास है. जनता ने सताधारी दल को जनादेश नहीं दिया है. बीजेपी चुनाव प्रभारी का कहना है कि निर्दलीयों के सहारे निश्चित ही भाजपा का बोर्ड बनेगा.
शत्रुघ्न गौतम का कहना है कि जनता ने सताधारी दल को जनादेश नहीं दिया है. बहुत सारे लोग जो निर्दलीय चुनाव जीत कर आए हैं, उन मे से कुछ भाजपा की विचारधारा के हैं. ऐसे में उनसे संपर्क में है. करौली नगर परिषद में निश्चित रूप से भाजपा का बोर्ड बनाएंगे.
वहीं बीजेपी के बागियों को लेकर उन्होंने कहा कि किसी कारणवश जिनको टिकट नहीं मिल पाया लेकिन वो निर्दलीय के रूप मे चुनाव लड़े और जीत गए, वो प्रत्याशी भी करीब-करीब भाजपा के संपर्क में हैं.
बागियों की रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को भेजी जाएगी
शत्रुघ्न गौतम का कहना है कि जिन्होंने भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ा है, उनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार करके शीर्ष नेतृत्व को भेजी जाएगी. पार्टी के आलकमान और शीर्ष नेतृत्व के निर्णयानुसार उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी. साथ ही पार्टी के हित में अच्छा काम करने वाले लोगो की भी रिपोर्ट भेजी जाएगी.
मंथन के बाद तय होगा सभापति प्रत्याशी
प्रभारी ने सभापति के चयन मामले को लेकर कहा कि सभी जीते हुए प्रत्याशियों से राय शुमारी की जाएगी. उसके बाद पार्टी के नेताओं और कोर कमेटी से मंथन करने के बाद जो भी निर्णय होगा, वही भाजपा का प्रत्याशी होगा.
यह भी पढ़ें. नगर निकाय चुनाव: कांग्रेस के विधायक और मंत्री पास या फेल
प्रभारी शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि पिछले चुनावों में भाजपा मात्र 6 सीट जीती थी. यह छोटा चुनाव है और सरकार के पक्ष में जाता है. यह बड़ी बात है कि करौली की जनता ने कांग्रेस को जनादेश नहीं दिया. भाजपा और कांग्रेस बराबर सीटों पर जीती है. छोटे चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर वातावरण को लेकर जनता आकलन करके वोटिंग करती है. उनका कहना है कि विकास के मुद्दे को लेकर करौली का सभापति बनेगा.
बीजेपी में ऐसा कोई नहीं जो कांग्रेस के संपर्क में
शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि पहले भी पूर्वी राजस्थान का विकास भाजपा ने किया है. चाहे देश हो, यहां प्रदेश की सरकार हो या नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड हो, निश्चित रूप से भाजपा का पर्यायवाची शब्द है विकास. कांगेस खेमे मे प्रत्याशी जाने के मामले पर प्रभारी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. कोई भी प्रत्याशी संपर्क में नहीं है. कांग्रेस गंदी राजनीति करती है. भाजपा में ऐसा कोई नहीं है, जो कांग्रेस के संपर्क में हो और कोई नेता कांग्रेस के संपर्क में भी नहीं रहेगा.
यह भी पढ़ें. राजस्थान के अजमेर में सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का होगा आयोजन, पूरे देश के सेवादल अध्यक्ष होंगे शामिल
निर्दलीय में से सभापति के उम्मीदवार के मामले पर प्रभारी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. अभी पार्टी ने कोई तय नहीं किया है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को जो चर्चा होगी, उसको अवगत कराया जाएगा. जो पार्टी का शीर्ष नेतृत्व और कमेटी निर्णय लेगी. उस निर्णयानुसार काम होगा.