ETV Bharat / state

इतिहास में पहली बार पहली बार भक्तों को ONLINE दर्शन देंगे करौली के मदनमोहनजी - ऑनलाइन होंगे कृष्ण के दर्शन

करौली जिले के आराध्य देव मदनमोहनजी मंदिर में कान्हा का बुधवार को जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. इस पर्व को लेकर जिलेवासियों के मन में भारी उत्साह है. वे नटखट कान्हा के जन्म के बाद पहला दर्शन भी करना चाहते हैं लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे ने इस उत्साह को ठंडा कर दिया है. हालांकि इस बार कान्हा के भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की भी सुविधा की गई है.

करौली में मदनमोहनजी मंदिर, Madanmohanji Temple in Karauli
मदनमोहनजी मंदिर में कान्हा का जन्मोत्सव
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 1:03 PM IST

करौली. जन-जन के आराध्य देव मदनमोहनजी मंदिर में कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. इस पर्व को लेकर जिलेवासियों और दूरदराज बैठे कृष्ण भक्तों के मन में भारी उत्साह है. वे नटखट कान्हा के जन्म के बाद पहला दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे ने इस उत्साह पर पानी फेर दिया.

भक्तों को ONLINE दर्शन देंगे मदनमोहनजी मंदिर के कान्हा

अगर बात की जाए पिछले साल की तो श्रद्धालु बड़ी दूर-दूर से पैदल चलकर या फिर कनक दंडवत करते हुए मदनमोहन के जयकारे लगाते हुए मंदिर तक पहुंचते थे. शहर के फूटाकोट इलाके से लेकर मदनमोहनजी मंदिर तक भक्तों की भारी भीड़ रहती थी. हर तरफ श्रद्धालुओं का सैलाब दिखता था, लेकिन इस बार सब सूना है. मंदिर में सजावट तो हुई है लेकिन, कान्हा का जन्मोत्सव इस बार जिला प्रशासन की गाइडलाइन के कारण सादगी भरे तरीके से मनाया जा रहा है.

करौली में मदनमोहनजी मंदिर, Madanmohanji Temple in Karauli
कृष्ण के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

पढ़ेंः करौली: SP ने नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की बात कही

श्रद्धालु निराश न हों, इसलिए ठाकुर मदनमोहनजी दूर से ही ऑनलाइन दर्शन देंगे. यानी यूट्यूब पर श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का लाइव प्रसारण किया जाएगा. जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाये जाने के लिए मंदिर ट्रस्ट प्रशासन जन्माष्टमी से पहले ही तैयारियों में जुट जाता था. राजमहल परिसर से सटा मदनमोहनजी का विशाल मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र बना हुआ है.

मंदिर में विशाल मदनमोहनजी की मूर्ती हर दर्शनार्थी को आकर्षित करती है. विशेष तीज त्यौहारों पर मंदिर में श्रद्धालुओं का मेला सा भरा रहता है. वहीं, बाजारों में पैदल दुकानदार आकर्षक गुब्वारे और खेल खिलौनों की बिक्री करने में मशगूल दिखाई देते थे. लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते भक्त घरों में ही रहकर ठाकुर मदनमोहनजी के दर्शनों का लाभ ले सकेंगे.

करौली में मदनमोहनजी मंदिर, Madanmohanji Temple in Karauli
भगवान श्रीकृष्ण

पढ़ेंः भीलवाड़ा: कोरोना काल में भक्त कर सकेंगे सोशल मीडिया के जरिए श्री कृष्ण के दर्शन

भक्तों की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन और करौली महाराज साहब की ओर से भक्त जन्माष्टमी के दर्शन https://www.youtube.com/channel/UCs04XS0vXhAOFUv5gQ-gyjw पर कर सकते हैं. लोगों ने कहा कि शहर के लोग जन्माष्टमी के दिन रात 12:00 बजे मदन मोहन जी कान्हा का जन्मउत्सव मना कर ही व्रत खोलते थे, लेकिन इस बार ऑनलाइन दर्शन करके ही लोगों को संतुष्ट होना पड़ेगा.

करौली. जन-जन के आराध्य देव मदनमोहनजी मंदिर में कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. इस पर्व को लेकर जिलेवासियों और दूरदराज बैठे कृष्ण भक्तों के मन में भारी उत्साह है. वे नटखट कान्हा के जन्म के बाद पहला दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे ने इस उत्साह पर पानी फेर दिया.

भक्तों को ONLINE दर्शन देंगे मदनमोहनजी मंदिर के कान्हा

अगर बात की जाए पिछले साल की तो श्रद्धालु बड़ी दूर-दूर से पैदल चलकर या फिर कनक दंडवत करते हुए मदनमोहन के जयकारे लगाते हुए मंदिर तक पहुंचते थे. शहर के फूटाकोट इलाके से लेकर मदनमोहनजी मंदिर तक भक्तों की भारी भीड़ रहती थी. हर तरफ श्रद्धालुओं का सैलाब दिखता था, लेकिन इस बार सब सूना है. मंदिर में सजावट तो हुई है लेकिन, कान्हा का जन्मोत्सव इस बार जिला प्रशासन की गाइडलाइन के कारण सादगी भरे तरीके से मनाया जा रहा है.

करौली में मदनमोहनजी मंदिर, Madanmohanji Temple in Karauli
कृष्ण के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

पढ़ेंः करौली: SP ने नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की बात कही

श्रद्धालु निराश न हों, इसलिए ठाकुर मदनमोहनजी दूर से ही ऑनलाइन दर्शन देंगे. यानी यूट्यूब पर श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का लाइव प्रसारण किया जाएगा. जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाये जाने के लिए मंदिर ट्रस्ट प्रशासन जन्माष्टमी से पहले ही तैयारियों में जुट जाता था. राजमहल परिसर से सटा मदनमोहनजी का विशाल मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र बना हुआ है.

मंदिर में विशाल मदनमोहनजी की मूर्ती हर दर्शनार्थी को आकर्षित करती है. विशेष तीज त्यौहारों पर मंदिर में श्रद्धालुओं का मेला सा भरा रहता है. वहीं, बाजारों में पैदल दुकानदार आकर्षक गुब्वारे और खेल खिलौनों की बिक्री करने में मशगूल दिखाई देते थे. लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते भक्त घरों में ही रहकर ठाकुर मदनमोहनजी के दर्शनों का लाभ ले सकेंगे.

करौली में मदनमोहनजी मंदिर, Madanmohanji Temple in Karauli
भगवान श्रीकृष्ण

पढ़ेंः भीलवाड़ा: कोरोना काल में भक्त कर सकेंगे सोशल मीडिया के जरिए श्री कृष्ण के दर्शन

भक्तों की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन और करौली महाराज साहब की ओर से भक्त जन्माष्टमी के दर्शन https://www.youtube.com/channel/UCs04XS0vXhAOFUv5gQ-gyjw पर कर सकते हैं. लोगों ने कहा कि शहर के लोग जन्माष्टमी के दिन रात 12:00 बजे मदन मोहन जी कान्हा का जन्मउत्सव मना कर ही व्रत खोलते थे, लेकिन इस बार ऑनलाइन दर्शन करके ही लोगों को संतुष्ट होना पड़ेगा.

Last Updated : Aug 27, 2020, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.