करौली. जिले के करौली सरमथुरा सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात रतियापुरा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर (Road Accident in Karauli) मार दी. हादसे में बाइक पर सवार चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो (Uncle nephew killed in road accident) गई. पुलिस ने मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया है. जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.
सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत: अस्पताल चौकी प्रभारी महेश चंद शर्मा के मुताबिक, एक मोटरसाइकिल से खरैटपुरा गांव निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र देवीराम गुर्जर उम्र 32 वर्ष और हरकेश पुत्र हरफूल गुर्जर उम्र 45 वर्ष अपने गांव जा रहे थे. हादसे में इनकी मौत (Uncle nephew killed in road accident) हो गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
चौकी प्रभारी महेश चंद शर्मा के अनुसार, बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच रतियापुरा गांव के पास जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जो रिश्ते में चाचा-भतीजा (Uncle nephew killed in road accident) थे. इनको हाईवे एंबुलेंस से करौली जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतकों के शव को मोर्चरी मे रखवाया दिया है.
पढ़ें: Road Accident in Chittorgarh: कोयले से भरा ट्रेलर पलटा, चालक की मौत
पंचायत समिति सदस्य की हादसे में मौत: जानकारी के अनुसार, जितेंद्र सिंह वर्तमान में पंचायत समिति मासलपुर मे पंचायत समिति सदस्य थे. उधर, मृतकों के परिजनों को पुलिस ने दुर्घटना की सूचना फोन पर दे दी (Road Accident in Karauli) है. हादसे की खबर मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. एक साथ दो युवकों की मौत से गांव में (Uncle nephew killed in road accident) शोक की लहर है.