हिंडौन सिटी (करौली). शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर बदमाशों ने शनिवार देर रात एटीएम मशीनों को उखाड़ने की कोशिश की. बदमाश अपने साथ गैस कटर लेकर लाए थे लेकिन कैश बॉक्स नहीं ले जा सके. जिससे एटीएम मशीन में रखा हुआ लाखों का कैश बच गया.
हिंडौन सिटी में एटीएम मशीनों को उखाड़ने की कोशिश के बारे में सुबह पता लगा, जब शहरवासी लोग वहां पहुंचे. पुलिस को वारदात की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस इस मामले में सीसीटीवी की फुटेज खंगाली. लोगों का कहना है कि शनिवार देर रात बदमाशों ने मोहन नगर और दिलसुख टाल के पास लगे बैंक एटीएम लूटने का प्रयास किया गया. बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को तोड़कर पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन बदमाश एटीएम मशीनों को तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए. जिससे एटीएम मशीन में रखा हुआ लाखों का कैश बच गया.
यह भी पढ़ें. दौसा में नाबालिग को धमकी देकर दुष्कर्म का मामला, आरोपी युवक फरार
बता दें कि जिले में अधिकतर एटीएम मशीन असुरक्षित है. बैंकों की ओर से एटीएम पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. लोगों ने बताया कि पहले तो एटीएम मशीनों पर बैंकों की ओर से गार्ड की व्यवस्था की गई थी लेकिन वर्तमान में मशीनों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. लोगों का कहना है कि इसमें पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. मोहन नगर स्थित पीएनबी बैंक का एटीएम नई मंडी थाने से महज कुछ ही दूरी पर बना हुआ है लेकिन पुलिस को इस घटना की जानकारी प्राप्त नही हुई.
इससे पुलिस कार्यशैली पर भी सवाल उठना लाजिमी है. डीएसपी किशोरीलाल का कहना था कि रात के समय बदमाशों ने एटीएम मशीनों को तोड़कर पैसे निकालने का प्रयास किया था लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एटीएम पर लगे सीसीटीवी को खंगालने का कार्य किया जा रहा है.