ETV Bharat / state

करौली: सपोटरा विधानसभा क्षेत्र में 19 क्षतिग्रस्त सड़कों का होगा नवीनीकरण, स्वीकृति जारी

करौली के सपोटरा क्षेत्र में सड़के क्षतिग्रस्त होने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर लोगों ने कई बार आला अधिकारियों को समस्या से अवगत भी कराया था. वहीं, अब खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद मीना ने क्षेत्र की सड़कों के लिए 11.369 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की है.

करौली की खबर, rajasthan news
क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए 11.369 रुपए की स्वीकृति
author img

By

Published : May 19, 2020, 8:42 PM IST

करौली. जिले के विधानसभा क्षेत्र सपोटरा मे क्षतिग्रस्त सड़के होने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर कई बार क्षेत्रवासियों ने मंत्री सहित आला अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया. अब खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द मीना के प्रयासों से क्षेत्र के लोगों को अब जल्द ही जर्जर हालातों की सड़कों से राहत मिलेगी.

क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए 11.369 रुपए की स्वीकृति

वहीं, इसके लिए सरकार ने ग्रामीण मूलभूत सुविधा विकास निधि से विधानसभा क्षेत्र की 19 सड़कों के मरम्मत और नवीनीकरण के लिए 57.72 कि.मी. के लिए 11.369 करोड़ रूपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है. बता दें कि इन सड़कों की विगत कई सालों से नवीनीकरण और सुदृढीकरण की मांग जनता और जन प्रतिनिधियों की ओर से लगातार सरकार से की जा रही थी.

पढ़ें- कोरोना वायरस की लड़ाई एक तरह का तृतीय विश्व युद्ध है: डॉ. अजय चौधरी

इन सड़कों के लिए मिली स्वीकृति-

लोहार्रा से आडाडूंगर, संपर्क सड़क गुराकर, संपर्क सड़क-जहांगीरपुर–मकनपुरा, संपर्क सड़क–मोहनपुरा, संपर्क सड़क-जीरोता - खेड़ला रोड़, औंढ – भोमपुरा, लांगरा - कालाखेत - रोंधई रोड़, तीन पोखर - लांगरा - चंदेलीपुरा रोड़, संपर्क सड़क – बर्रेड़, संपर्क सड़क – रानीपुरा, संपर्क सड़क – नींदर, संपर्क सड़क - मकनपुर स्वामी, संपर्क सड़क – जाखोदा, संपर्क सड़क – पांचोली, संपर्क सड़क – भट्टपुरा, संपर्क सड़क – खिरकन, संपर्क सड़क – नानपुर, संपर्क सड़क – घुसंई, संपर्क सड़क – कानापुरा.

करौली. जिले के विधानसभा क्षेत्र सपोटरा मे क्षतिग्रस्त सड़के होने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर कई बार क्षेत्रवासियों ने मंत्री सहित आला अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया. अब खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द मीना के प्रयासों से क्षेत्र के लोगों को अब जल्द ही जर्जर हालातों की सड़कों से राहत मिलेगी.

क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए 11.369 रुपए की स्वीकृति

वहीं, इसके लिए सरकार ने ग्रामीण मूलभूत सुविधा विकास निधि से विधानसभा क्षेत्र की 19 सड़कों के मरम्मत और नवीनीकरण के लिए 57.72 कि.मी. के लिए 11.369 करोड़ रूपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है. बता दें कि इन सड़कों की विगत कई सालों से नवीनीकरण और सुदृढीकरण की मांग जनता और जन प्रतिनिधियों की ओर से लगातार सरकार से की जा रही थी.

पढ़ें- कोरोना वायरस की लड़ाई एक तरह का तृतीय विश्व युद्ध है: डॉ. अजय चौधरी

इन सड़कों के लिए मिली स्वीकृति-

लोहार्रा से आडाडूंगर, संपर्क सड़क गुराकर, संपर्क सड़क-जहांगीरपुर–मकनपुरा, संपर्क सड़क–मोहनपुरा, संपर्क सड़क-जीरोता - खेड़ला रोड़, औंढ – भोमपुरा, लांगरा - कालाखेत - रोंधई रोड़, तीन पोखर - लांगरा - चंदेलीपुरा रोड़, संपर्क सड़क – बर्रेड़, संपर्क सड़क – रानीपुरा, संपर्क सड़क – नींदर, संपर्क सड़क - मकनपुर स्वामी, संपर्क सड़क – जाखोदा, संपर्क सड़क – पांचोली, संपर्क सड़क – भट्टपुरा, संपर्क सड़क – खिरकन, संपर्क सड़क – नानपुर, संपर्क सड़क – घुसंई, संपर्क सड़क – कानापुरा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.