करौली. देश और दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में भी गहलोत सरकार इसी प्रयास में जुटी है कि कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैले. वहीं जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. ईटीवी भारत संवाददाता से खास चर्चा मे जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस रोगियों की झूठी अफवाह फैलाने वाले को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जायेगा. उसके खिलाफ पुलिस आईपीसी की धारा के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर ने जिले में 31 मार्च तक धारा 144 लागू कर सार्वजनिक स्थानों सहित कार्यक्रमों में 20 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं होंने के आदेश भी जारी कर दिये हैं. जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ईटीवी भारत से कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर प्रशासन सतर्क है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के सभी अधिकारी पूरी तरह से आमजन के बीच मे मुस्तैदी के साथ लगे हुऐ हैं.
सीएम अशोक गहलोत ने भी शुक्रवार को वीसी लेकर जिले में धारा 144 लागू कर दी है. जिसकी पालना भी कराई जा रही है. कलेक्टर ने कहा कि अभी तक जिले में एक भी कोराना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं है. विदेश से आने वाले 21 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. जिनमें से 4 लोगों को आइसोलेशन का समय पूरा होने के बाद जांच पड़ताल के बाद घर भेज दिया गया है. उनमें किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं मिला.
इसी के साथ उन्होंने बताया कि 17 लोगों का होम आइसोलेशन किया जा रहा है. उनको घर से बाहर नहीं निकलने के लिए पाबंद किया गया है. उनके परिजनों को समझाया गया है. अगर वो आइसोलेट के नियमों को तोड़ेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कैलादेवी, महावीरजी, मेंहदीपुर बालाजी, मदनमोहनजी के दर्शनों पर श्रद्धालुओं के लिए पाबंदी लगा दी गई हैं. साथ ही सभी धर्मों के गुरुओं के साथ बैठक कर इस महामारी के बचाव में साथ देने की अपील भी की जा रही है. बाजारों में जाकर लोगों को समझाया जा रहा है. मेडिकल टीमें पूरी तरह से मुस्तैद हैं. लोगों को लाउड स्पीकर, पम्पलेट और 20 प्रचार रथों के माध्यम से इस महामारी के प्रति सचेत किया जा रहा है.
पढ़ें- भारत में कोरोना : मरीजों की संख्या पहुंची 258, महाराष्ट्र में एक दिन में 11 नए मामले
जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि कैलादेवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 7 चैकपोस्ट स्थापित करके उनको समझाकर वापस अपने घरों की ओर लौटाया जा रहा है. आमजन समझदारी से काम लेते हुए कोरोना वायरस से बच सकता है. जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोग समझदारी से काम लेकर कोरोना वायरस को हराने में जिला प्रशासन की मदद करें. जिससे इन विपरीत परिस्थितियों से बाहर आया जा सके. जिले में धारा 144 लागू दी गई है. केवल जरूरत होने पर ही घर से निकले और इस वायरस को फैलने से रोके.
कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की सूचना एवं अधिक जानकारी के लिए कंट्रोल नंबर 7374009222 जारी किया है. इस कंट्रोल नंबर पर आमजन कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी ले सकते है. कलेक्टर ने कहा कि हाल ही में विदेश से आने वालों के संपर्क में नहीं आए, यदि वे खुले मे घूम रहें हो तो उनसे बचें एवं कोराना की जानकारी कंट्रोल नंबर या नजदीकी चिकित्सा संस्थान में देकर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सहयोग करें.