करौली. करौली के सपोटरा के सीताराम मंदिर पर मंगलवार को एसीबी के तत्वावधान में भ्रष्टाचार मुक्त जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसमें विभिन्न व्यापारिक संगठनों, मीडिया बंधुओं, सामाजिक संगठनों के सदस्यों से भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जनसंवाद किया गया. साथ ही जनसंवाद के दौरान उपस्थित लोगों से एसीबी के साथ प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग देने के लिए कहा गया, ताकि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी शासन की नीति को सफल बनाया जा सके.
एसीबी करौली के डीवाईएसपी अमर सिंह मीणा ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है. भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी के नेतृत्व में मुहिम आरंभ की गई है. इस मुहिम के तहत एसीबी अपनी पूरी क्षमता से भ्रष्टाचार के विरूद्ध काम कर रही है.
पढ़ें- मृतक का शव अबू धाबी से गांव मंगवाने की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
उन्होंने कहा कि महानिदेशक के मार्गदर्शन में एसीबी करौली राज्य सरकार के विभिन्न विभाग जैसे पंचायती राज विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, खनिज विभाग, वन विभाग, सेल टैक्स विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्व विभाग, रजिस्टर कार्यालय नगर निगम, जिला परिषद, स्थानीय आबकारी विभाग, रसद विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायत समिति कार्यालय, तहसील कार्यालय, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि जहां भ्रष्टाचार की शिकायत है वहां पर कार्रवाई कर रही है.
साथ ही केंद्र सरकार के विभिन्न विभाग जो राज्य में कार्यरत है जैसे बैंकिंग, आयकर विभाग, कस्टम एवं एक्साइज विभाग, डाक विभाग, एनएचएआई खाद्य निगम, रेलवे आदि में भी जहां भ्रष्टाचार की सूचना आती रहती है. इस मुहिम के तहत जनता के सहयोग से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए काम किए जा रहे है.