करौली. जिले के नादौती उपखंड अन्तर्गत गांव रौंसी निवासी आईटीआई छात्र ने प्रेमिका के साथ मिलकर मंगलवार को हिण्डौन रेलवे स्टेशन से कुछ दूर कंटेनर डिपो के पास मालगाड़ी ट्रेन से कटकर जान दे दी. दोनों के शव पटरी पर बिखर गए. सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक लडक़े की पहचान रौंसी निवासी आईटीआई छात्र के रूप में हुई, जबकि लडक़ी को खानाका गांव की निवासी बताया जा रहा है. देर शाम मृतक लडक़े के परिजन राजकीय अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. जिन्होंने मामले को प्रेम प्रसंग का बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिजन बंटी जाटव ने बताया की उसके चाचा सियाराम का पुत्र दिलीप कुमार मंगलवार को सुबह 10 बजे घर से निकल गया था. कुछ देर बाद सियाराम के पास खानाका निवासी एक परिचित का फोन आया कि उसका पुत्र दिलीप खानाका गांव की लडक़ी को लेकर चला गया है. इस पर परिजनों ने दिलीप को आसपास तलाश किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. शाम करीब 5 बजे सूचना मिली की 1 युवक और युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है.
यह भी पढे़ं- Mystery: शिव को समर्पित चमत्कारी मंदिर, जो खड़ा है 5 हजार साल से बगैर नींव पर...
मृतक दिलीप कुमार के ताऊ के पुत्र बंटी जाटव ने बताया की दिलीप कुमार हिण्डौन के एक कॉलेज से आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था. उसकी सगाई 15 दिन पहले ही भरतपुर जिले के अरोदा गांव से हुई थी और 25 फरवरी को शादी थी.उससे पहले ही दिलीप कुमार ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. बतादे की दिलीप कुमार की खानाका गांव में रिश्तेदारी थी, जहां उसका आना-जाना था.उसी दौरान उसकी मुलाकात खानाका निवासी युवती से हो गई, जो बाद में प्रेम-प्रसंग में बदल गई.