ETV Bharat / state

करौलीः ट्रेन के आगे कूदे 2 प्रेमी, मौके पर मौत - train accident in karauli

करौली में एक युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जाने दे दी. जांच में पता चला है कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा था.

युवक-युवती ने की आत्महत्या, करौली सुसाइड खबर, karauli news in hindi, suicide in karauli
ट्रेन के आगे कूदे 2 प्रेमी जोड़े
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 10:35 PM IST

करौली. जिले के नादौती उपखंड अन्तर्गत गांव रौंसी निवासी आईटीआई छात्र ने प्रेमिका के साथ मिलकर मंगलवार को हिण्डौन रेलवे स्टेशन से कुछ दूर कंटेनर डिपो के पास मालगाड़ी ट्रेन से कटकर जान दे दी. दोनों के शव पटरी पर बिखर गए. सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची.

ट्रेन के आगे कूदे 2 प्रेमी जोड़े

जानकारी के मुताबिक लडक़े की पहचान रौंसी निवासी आईटीआई छात्र के रूप में हुई, जबकि लडक़ी को खानाका गांव की निवासी बताया जा रहा है. देर शाम मृतक लडक़े के परिजन राजकीय अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. जिन्होंने मामले को प्रेम प्रसंग का बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परिजन बंटी जाटव ने बताया की उसके चाचा सियाराम का पुत्र दिलीप कुमार मंगलवार को सुबह 10 बजे घर से निकल गया था. कुछ देर बाद सियाराम के पास खानाका निवासी एक परिचित का फोन आया कि उसका पुत्र दिलीप खानाका गांव की लडक़ी को लेकर चला गया है. इस पर परिजनों ने दिलीप को आसपास तलाश किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. शाम करीब 5 बजे सूचना मिली की 1 युवक और युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है.

यह भी पढे़ं- Mystery: शिव को समर्पित चमत्कारी मंदिर, जो खड़ा है 5 हजार साल से बगैर नींव पर...

मृतक दिलीप कुमार के ताऊ के पुत्र बंटी जाटव ने बताया की दिलीप कुमार हिण्डौन के एक कॉलेज से आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था. उसकी सगाई 15 दिन पहले ही भरतपुर जिले के अरोदा गांव से हुई थी और 25 फरवरी को शादी थी.उससे पहले ही दिलीप कुमार ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. बतादे की दिलीप कुमार की खानाका गांव में रिश्तेदारी थी, जहां उसका आना-जाना था.उसी दौरान उसकी मुलाकात खानाका निवासी युवती से हो गई, जो बाद में प्रेम-प्रसंग में बदल गई.

करौली. जिले के नादौती उपखंड अन्तर्गत गांव रौंसी निवासी आईटीआई छात्र ने प्रेमिका के साथ मिलकर मंगलवार को हिण्डौन रेलवे स्टेशन से कुछ दूर कंटेनर डिपो के पास मालगाड़ी ट्रेन से कटकर जान दे दी. दोनों के शव पटरी पर बिखर गए. सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची.

ट्रेन के आगे कूदे 2 प्रेमी जोड़े

जानकारी के मुताबिक लडक़े की पहचान रौंसी निवासी आईटीआई छात्र के रूप में हुई, जबकि लडक़ी को खानाका गांव की निवासी बताया जा रहा है. देर शाम मृतक लडक़े के परिजन राजकीय अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. जिन्होंने मामले को प्रेम प्रसंग का बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परिजन बंटी जाटव ने बताया की उसके चाचा सियाराम का पुत्र दिलीप कुमार मंगलवार को सुबह 10 बजे घर से निकल गया था. कुछ देर बाद सियाराम के पास खानाका निवासी एक परिचित का फोन आया कि उसका पुत्र दिलीप खानाका गांव की लडक़ी को लेकर चला गया है. इस पर परिजनों ने दिलीप को आसपास तलाश किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. शाम करीब 5 बजे सूचना मिली की 1 युवक और युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है.

यह भी पढे़ं- Mystery: शिव को समर्पित चमत्कारी मंदिर, जो खड़ा है 5 हजार साल से बगैर नींव पर...

मृतक दिलीप कुमार के ताऊ के पुत्र बंटी जाटव ने बताया की दिलीप कुमार हिण्डौन के एक कॉलेज से आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था. उसकी सगाई 15 दिन पहले ही भरतपुर जिले के अरोदा गांव से हुई थी और 25 फरवरी को शादी थी.उससे पहले ही दिलीप कुमार ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. बतादे की दिलीप कुमार की खानाका गांव में रिश्तेदारी थी, जहां उसका आना-जाना था.उसी दौरान उसकी मुलाकात खानाका निवासी युवती से हो गई, जो बाद में प्रेम-प्रसंग में बदल गई.

Intro:जिले के नादौती उपखंड अन्तर्गत गांव रौंसी निवासी आईटीआई छात्र ने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के साथ मिलकर मालगाड़ी ट्रेन से कटकर जान दे दी.दोनों के शव पटरी पर बिखर गए.सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया.जहां दोनो युवक युवती के शव की बुधवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जायेगी.


Body:प्रेम प्रंसग के चलते युवक युवती ट्रेन के आगे कूदकर की अपनी जीवन लीला समाप्त,

करौली

करौल: जिले के नादौती उपखंड अन्तर्गत गांव रौंसी निवासी आईटीआई छात्र ने प्रेमिका के साथ मिलकर मंगलवार को हिण्डौन रेलवे स्टेशन से कुछ दूर कंटेनर डिपो के पास मालगाड़ी ट्रेन से कटकर जान दे दी.दोनों के शव पटरी पर बिखर गए.सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया.जहां दोनो युवक युवती के शव की बुधवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जायेगी. लडक़े की पहचान रौंसी निवासी आईटीआई छात्र के रूप में हुई.जबकि लडक़ी को खानाका गांव की निवासी बताया जा रहा है.देर शाम मृतक लडक़े के परिजन राजकीय अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे.जिन्होंने मामले को प्रेम प्रसंग का बताया है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रौंसी गांव निवासी बंटी जाटव ने बताया की उसके चाचा सियाराम का पुत्र दिलीप कुमार मंगलवार को सुबह 10 बजे घर से निकल गया था. कुछ देर बाद सियाराम के पास खानाका निवासी एक परिचित का फोन आया की उसका पुत्र दिलीप खानाका गांव की लडक़ी को लेकर चला गया है.इस पर परिजनों ने दिलीप को आसपास तलाश किया.लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. शाम करीब पांच बजे सूचना मिली की एक युवक और युवती ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है.इस पर वह राजकीय अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे तो मृतक युवक की शिनाख्त दिलीप कुमार जाटव(20) निवासी रौंसी के रूप में हुई. जबकि मृतक युवती की पहचान सूरौठ थानांतर्गत गांव खानाका निवासी सुलेखा जाटव(19)के रूप में हुई है.मृतक युवक दिलीप कुमार के ताऊ के पुत्र बंटी जाटव ने बताया की दिलीप कुमार हिण्डौन के एक कॉलेज से आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था. उसकी सगाई 15 दिन पहले ही भरतपुर जिले के अरोदा गांव से हुई थी और 25 फरवरी को शादी थी.उससे पहले ही दिलीप कुमार ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. बतादे की दिलीप कुमार की खानाका गांव में रिश्तेदारी थी, जहां उसका आना-जाना था.उसी दौरान उसकी मुलाकात खानाका निवासी युवती से हो गई, जो बाद में प्रेम-प्रसंग में बदल गई.

वाईट----बंटी जाटव परिजन,


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.