करौली. नगर निकाय चुनाव का दंगल शुरू हो गया है. मंगलवार को चुनाव के मैदान में उतरने वाले 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के समर्थक भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है. रिटर्निंग अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि 23 नवम्बर से प्रारंभ हुई नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन 6 प्रत्याशियों ने 8 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
उन्होने बताया कि वार्ड नं. 12 से मोनिका सिंह, वार्ड नं. 15 से कल्याण, वार्ड नं. 22 से गुलशन, वार्ड नं. 24 से विनीत चौधरी, वार्ड नं. 36 से सुनीता देवी और वार्ड नं. 50 से आरती ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. उन्होंने बताया कि चुनाव की पूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं. 27 नवंबर तक नामांकन पत्र प्रत्येक दिन प्रात 10:30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की समीक्षा 1 दिसंबर को की जाएगी. 3 दिसंबर अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस डूबता जहाज है और डूबते जहाज से चूहे पहले कूदकर भागते हैंः राजेंद्र राठौड़
4 दिसंबर को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा और 11 दिसंबर को प्रात 8 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा. 13 दिसंबर को मतगणना की जाएगी. बता दें कि निकाय चुनाव के नामांकन दाखिल होने के साथ ही वार्डों में प्रत्याशियों ने दम खम लगाना चालू कर दिया है. प्रत्यासी पार्टी के टिकट से चुनाव में भाग्य अजमाना चाहते हैं, वो प्रत्याशी कार्यालय और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के यहां भी संपर्क करने में लगे है. वहीं राजनीतिक दलों की गतिविधियां भी तेज हो गई है.