करौली. जिले में पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए पिस्टल के साथ 30 जिंदा कारतूस सहित चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंगवार होने की सूचना पर इन चारों शातिर बदमाश को दबोचा है.पुलिस बदमाशों से पुछताछ कर रही है.
करौली के नादौती थाना पुलिस और डीएसटी ने शुक्रवार को सयुंक्त कारवाई करते हुए पिस्टल सहित 30 जिंदा कारतूस बरामद करने के साथ ही चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस बदमाशों से पुछताछ में जुटी हुई है.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम व थाना नादौती पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान सफेद रंग की कार से राजेश कोड़िया गैंग के शातिर बदमाश राजेश मीना कोड़िया, बिजेन्द्र मीना कोड़िया, शुभम् मीना कोड़िया एवं रघवीर मीना भिवाडी को एक लोडेड पिस्टल.32 बोर के साथ 30 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
गैगवार होने की सुचना पर दबोचे शातिर बदमाश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अजयराज मीना पीलोदा-लाला कोडिया गैंग एवं राजेश कोड़िया गैंग के बीच गैंगवार होने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो रही थी. इसके बाद गैंगवार होने की प्रबल सम्भावना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जिला स्पेशल टीम प्रभारी युदवीर सिंह को बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. इसपर जिला स्पेशल टीम की ओर से दोनो गैंग की गतिविधियों पर नजर रखी गई. पुख्ता सूचना प्राप्त हुई कि राजेश कोड़िया गैंग बड़ी घटना का अंजाम देने जा रही है.
पढ़ें: जयपुर : अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश...दो शातिर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
नादौती थानाधिकारी वीरसिंह व डीएसटी ने कैमरी मोड़ पर नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार ढहरिया मोड़ से नादौती की तरफ आ रही थी जिसने नाकाबंदी को तोड़कर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा कर दबोच लिया. चारों बदमाशों से एक पिस्टल सहित 30 जिंदा कारतूस बरामद कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने चारों बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. गैंग के सदस्यों की गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक नकद इनाम व प्रशंसा-पत्र देंगे.