करौली. जिले की सीमा से सटे सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी इलाके रविवार को कोरोना वायरस रिपोर्ट में चार लोगों के संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने रविवार को कुडगांव थाना क्षेत्र की सीमाओं को सील कर दिया.
वहीं, पुलिस प्रशासन ने गांवो में एहतियात की दृष्टि से आवागमन वाले रास्तों को भी सील कर दिया गया है. साथ ही अनावश्यक काम के बाहर सड़कों पर घूम रहे और गांवों की चौपालों पर बेवजह भीड़ करने वालों पर भी सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.
एसपी अनिल कुमार ने पुलिस के जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि गांवों में भी शक्ति से लॉकडाउन की पालना करवाई जाए. अगर लोग एक जगह इकट्ठे बैठे हुए दिखाई दे तो उनसे समझाईश करो. फिर भी अगर लोग नहीं माने तो सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए है.
पढ़ें- करौली के धीरज...जो हर रोज बेजूबानों के लिए उपलब्ध करा रहे चारा-पानी
बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन के साथ धारा -144 लगाई गई है. सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने गंगापुर से करौली को आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है. साथ ही गांवों में से होकर आने वाले रास्तों को भी सील कर दिया है. इससे पहले पुलिस प्रशासन ने भरतपुर के बयाना में संक्रमित लोगों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए शनिवार को सूरौठ के 6 नाकें और बयाना से गांव के रास्ते जिले में आने वाले 10 स्थानों को चिन्हित कर पुलिस तैनात की गई है. जिससे करौली की सीमा में अन्य जिले का कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सके.