करौली. जिले की पंचायत समिति टोडाभीम की 43 ग्राम पंचायतों मे शनिवार को होने वाले मतदान के लिए पीजी महाविद्यालय प्रांगण से शुक्रवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद रवाना किया गया. प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्वार्थ सिहाग ने मतदान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ कोविड-19 के नियमों की पालना कराते हुए संपन्न कराएं.
जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने बताया कि करौली जिले की पंचायत समिति टोडाभीम की 43 ग्राम पंचायतों में होने वाले मतदान के लिए 215 मतदान दलों को पीजी महाविद्यालय प्रांगण से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के पश्चात रवाना किया गया.
उन्होंने बताया कि सभी मतदान दल सीधे अपने गंतव्य स्थान के लिए जाएंगे. इसमें किसी प्रकार कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएंगे. मतदान के दौरान सभी कार्मिक नियम, समय, संयम और भयमुक्त होकर कार्य करेंगे और अपना व्यवहार मधुर रखेंगे. साथ ही मतदान की गोपनीयता को बनाए रखेंगे.
उन्होंने बताया कि कोरोना बचाव कि सावधानियों को बरतते हुए वोटरों से सामाजिक दूरी की पालना, मास्क की अनिवार्यता कि पालना कराई जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दलों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बना दिया है. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आवश्यकता अनुसार पुलिस कर्मी लगाए गए. इसी के साथ शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 33 जोनल मजिस्टेट, 8 एरिया मजिस्टेट की नियुक्ति की गई है.
पढ़ें- करौली: जिला अस्पताल के चिकित्सक उतरे सड़क पर, कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग
बता दें कि टोडाभीम पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में पंच, सरपंच पद के लिए मतदान शनिवार को होगा. पंच सरपंच पद के लिए उम्मीदवार घर घर जाकर मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं. प्रशासन की ओर से 43 ग्राम पंचायतों में मतदान के लिए 215 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिन पर 1 लाख 59 हजार 254 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर सरपंचों के भाग्य का फैसला करेंगे.