करौली. महात्मा ज्योतिबा फुले का 130वां निर्वाण दिवस जिला मुख्यालय स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया. कार्यक्रम में सैनी अधिकारी कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष तुलसी राम सैनी, मुख्य अतिथि और महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह माली ने अध्यक्षता की.
अतिथियों ने ज्योतिबा फुले के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रण लिया. महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान जिला अध्यक्ष परम सिंह ने विद्यार्थियों से फुले के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में फैली बुराइयों को दूर करने की शपथ लेने की अपील की.
साथ ही सभी को समानता, सद्भाव और निडरता से जीवन जीने का संदेश दिया. इसके साथ ही कहा कि महात्मा के जीवन वृत्त का अध्ययन कर युवा अपना भविष्य तय करें. ताकि आने वाले समय में भविष्य संवारते हुए समाज से विषमताओं को आसानी से खत्म कर किया जा सके. अशिक्षा, सामाजिक असमानता और गरीबी को समूल जड़ से नष्ट करने के लिए तैयार हों.
पढ़ें- महात्मा ज्योतिबा फुले की 129वीं पुण्यतिथि आज, सीएम गहलोत ने दी पुष्पांजलि
इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल माली, कांग्रेस देहात ब्लाक अध्यक्ष जय लाल ठेकेदार, महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के जिला उपाध्यक्ष हरकेश सैनी, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव नवल सैनी मौजूद रहे.