जोधपुर. जिले के पीपाड़ कस्बे में एक युवक को कन्हैया लाल जैसी हत्या करने की धमकी देने (Youth threatened to murdered like Kanhaiya Lal) का मामला सामने आया है. युवक को कुछ बदमाशों की ओर से फोन पर धमकी दी गई, जिसके बाद उसकी दुकान के पास उसपर हमला भी किया गया. इस दौरान लोगों के बीच-बचाव करने पर बदमाशों ने उसे छोड़ दिया. लेकिन जाते हुए बदमाशों ने उसकी भी कन्हैया लाल जैसी हत्या करने की धमकी दी है.
पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र सिंह के अनुसार बुचकला निवासी प्रकाश माली ने रिपोर्ट दी थी कि 5 जुलाई को उसकी दुकान के पास उसपर हमला किया गया था. रमजान, रफीक, अजरूदीन, शाहरूख और इलियास ने उस पर लाठियों और सरिए से वार किए थे. इस दौरान दिनेश सोलंकी, रूपसिंह सहित अन्य ग्रामीण बीच-बचाव के लिए आए, जिसके कारण आरोपियों ने उसे छोड़ दिया. लेकिन रमजान ने जाते-जाते उसकी भी कन्हैया लाल जैसी हालत करने की धमकी दी है.
गुरुवार को पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों अजरूदीन, शाहरूख और इलियास को गिरफ्तार किया है. जबकि धमकी देने वाला रमजान और रजाक की तलाश की जा रही है. वहीं पुलिस ने इसे पुरानी रंजिश का मामला बताया है. प्रशासन का कहना है कि उदयपुर घटना को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंधों पर नजर रखी जा रही है. इस मामले में हिंदू संगठनों ने भी पुलिस को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.