लोहावट (जोधपुर). जिले के लोहावट के मतोड़ा थाना क्षेत्र के इंदो का बास से एक युवक का घर के बाहर से अपहरण करके मारपीट करने के कारण युवक की मौत हो गई. मृतक युवक रामस्वरूप और अपहरणकर्ता के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था.
बताया जा रहा है कि महावीर खावा की मोरिया गांव में फोटो स्टूडियो की दुकान को कुछ दिन पहले रात में किसी ने पेट्रोल डालकर जला दिया था. जिसका सन्देह मृतक युवक पर जताया जा रहा था. संदेह के चलते आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने घर के बाहर से अपहरण कर उसके साथ मारपीट की. मृतक रामस्वरूप हैदराबाद में गैस का काम करता था. मृतक पांच दिन पहले ही घर आया था. जिनका पता इन बदमाशों को चल गया. जिसके बाद पांच छह बदमाशों ने युवक के घर के बाहर से ही उसका अपहरण कर लिया.
मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ने बताया कि इंदो का बास निवासी रामस्वरूप किशनाराम विश्नोई का अपहरण करने की सूचना मिली. जिस पर जगह जगह नाकाबंदी करवाई गई. अपहरणकर्ता भोजासर थाना क्षेत्र के रड़काबेरा गांव के पास अपह्रत युवक के साथ बेहरमी से मारपीट करके सड़क पर पटक कर भाग गए.
पुलिस थाना मतोड़ा को सूचना मिली कि रामस्वरूप को रड़काबेरा सड़क मार्ग पर पड़ा है. जिस पर मतोड़ा थानाधिकारी मय जाब्ता पहुंचकर रामस्वरूप को फलोदी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. वहीं अभी तक परिजनों की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है. पुलिस मृतक के रास्ते में लिए गए बयानों के आधार पर अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
पढ़ें- पाली: लॉकडाउन में दुकानदार ने उधार देने से किया मना...अज्ञात युवक ने कर दी हत्या
भोजासर, मतोड़ा, लोहावट पुलिस थाना की अलग-अलग टीम जगह-जगह दबिश दे रही है. मोर्चरी के आगे मृतक के परिजन धरना दे रहे हैं. वे मृतक युवक की तरफ से पुलिस को दिए गए बयानों में बताए गए अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
उक्त घटना में महावीर खावा निवासी रणीसर पुलिस थाना भोजासर, मनीष पुत्र भगवानाराम निवासी मोरिया, बालकृष्ण मांजू मोरिया, ओमप्रकाश उर्फ ओपी कालिराणा, सुनील सियाग निवासी भींयासर और शीशपाल भादू निवासी बरजासर के नाम बयान में बताए गए हैं. बयानों के आधार पर नामजद आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शव उठाया नहीं जाएगा.