ETV Bharat / state

जोधपुर: मथुरादास माथुर अस्पताल की वाहन पार्किंग में युवक से मारपीट, घटना CCTV में कैद - राजस्थान न्यूज

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में वाहन पार्किंग के ठेकेदार की दादागिरी हर रोज बढ़ती जा रही है. ठेकेदार ने कर्मचारियों के साथ मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक का आरोप है कि उससे ज्यादा राशि की मांग की जा रही थी. जिसका विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी गई.

वाहन पार्किंग में युवक से मारपीट, Youth beaten in vehicle parking
वाहन पार्किंग में युवक से मारपीट, Youth beaten in vehicle parking
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 2:25 AM IST

जोधपुर. जिले के मथुरादास माथुर अस्पताल में वाहन पार्किंग के ठेकेदार ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक अपनी पत्नी को दिखाने के लिए अस्पताल आया था. जहां पार्किंग का शुल्क देने के बाद जब वह वापस निकलने लगा तो पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों ने युवक से अधिक राशि की मांग की.

पार्किंग ठेकेदार ने युवक से की मारपीट

जिसका विरोध करना युवक को भारी पड़ गया. पार्किंग ठेकेदार और उसके कर्मचारियों ने युवक की पिटाई कर दी. वहीं, ये घटना पास ही लगे CCTV में कैद हो गई. युवक का आरोप है कि वाहन पार्किंग की स्लिप पर लिखा हुआ है कि 4 घंटे तक वाहन पार्किंग करने पर 10 रुपए की राशि नियमानुसार ली जाएगी.

पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020ः तीसरे चरण का थम गया चुनावी शोर, 29 जनवरी को होगा मतदान

लेकिन, जब वह अपनी पत्नी को दिखा कर कुछ ही समय में वापस आ गया और उसके पास 10 रुपए की स्लिप भी थी. लेकिन पार्किंग के ठेकेदार और कर्मचारियों ने उससे और राशि की मांग की. जब उसने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों और ठेकेदार ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. साथ ही उससे बाइक भी छीन ली.

इस दौरान वहां पास में लगे CCTV में युवक से मारपीट की घटना कैद हो गई. जिसके बाद युवक ने ठेकेदार और कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है. वहीं, इस मामले में ठेकेदार का कहना है कि वह बाहर गया हुआ था. इस तरह से पार्किंग में आए दिन विवाद होता है. ठेकेदार ने युवक पर ही दादागिरी करने का आरोप लगा दिया है. लेकिन इस पूरे मामले की हकीकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

जोधपुर. जिले के मथुरादास माथुर अस्पताल में वाहन पार्किंग के ठेकेदार ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक अपनी पत्नी को दिखाने के लिए अस्पताल आया था. जहां पार्किंग का शुल्क देने के बाद जब वह वापस निकलने लगा तो पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों ने युवक से अधिक राशि की मांग की.

पार्किंग ठेकेदार ने युवक से की मारपीट

जिसका विरोध करना युवक को भारी पड़ गया. पार्किंग ठेकेदार और उसके कर्मचारियों ने युवक की पिटाई कर दी. वहीं, ये घटना पास ही लगे CCTV में कैद हो गई. युवक का आरोप है कि वाहन पार्किंग की स्लिप पर लिखा हुआ है कि 4 घंटे तक वाहन पार्किंग करने पर 10 रुपए की राशि नियमानुसार ली जाएगी.

पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020ः तीसरे चरण का थम गया चुनावी शोर, 29 जनवरी को होगा मतदान

लेकिन, जब वह अपनी पत्नी को दिखा कर कुछ ही समय में वापस आ गया और उसके पास 10 रुपए की स्लिप भी थी. लेकिन पार्किंग के ठेकेदार और कर्मचारियों ने उससे और राशि की मांग की. जब उसने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों और ठेकेदार ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. साथ ही उससे बाइक भी छीन ली.

इस दौरान वहां पास में लगे CCTV में युवक से मारपीट की घटना कैद हो गई. जिसके बाद युवक ने ठेकेदार और कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है. वहीं, इस मामले में ठेकेदार का कहना है कि वह बाहर गया हुआ था. इस तरह से पार्किंग में आए दिन विवाद होता है. ठेकेदार ने युवक पर ही दादागिरी करने का आरोप लगा दिया है. लेकिन इस पूरे मामले की हकीकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Intro:जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में वाहन पार्किंग ठेकेदार की दादागिरी आए दिन सामने आती हैं। पार्किंग में ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से यहां आने वाले मरीजों के परिजनों से पार्किंग के नाम पर राशि वसूल की जाती है। ताजा मामला आज सामने आया। जहां एक युवक अपनी पत्नी को दिखाने के लिए अस्पताल में आया। पार्किंग का शुल्क देने के बाद जब वह वापस निकलने लगा तो पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों ने और राशि की मांग की। युवक ने इसका विरोध किया तो पार्किंग ठेकेदार और उसके कर्मचारियों ने जमकर युवक की पिटाई कर दी ।Body:पार्किंग ठेकेदार और उनके कर्मचारियों की दादागिरी की घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । युवक का आरोप है कि वाहन पार्किंग की स्लिप पर लिखा हुआ है कि 4 घंटे तक वाहन पार्किंग करने पर 10 रुपए की राशि नियमानुसार ली जाएगी ,जबकि वह अपनी पत्नी को दिखा कर कुछ ही समय में वापस आ गया, 10 रुपए की स्लिप भी उसके पास थी, लेकिन पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों ने उसे और राशि की मांग की। जब उसने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों और ठेकेदार ने मिलकर उनके साथ जमकर पिटाई की।  जबरदस्ती उससे बाइक भी छीन ली। पार्किंग ठेकेदार और कर्मचारियों की युवक के साथ मारपीट की घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। युवक ने इस संबंध में संबंधित पुलिस में ठेकेदार और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दी है। ठेकेदार का कहना है कि वह बाहर गया हुआ था। इस तरह से पार्किंग में आए दिन विवाद होता है। ठेकेदार ने उल्टा युवक पर ही दादागिरी करने का आरोप लगा दिया ,लेकिन इस पूरे मामले में की हकीकत यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।


बाईट-पीड़ित युवक, जोधपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.