जोधपुर. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा को आखिरकार सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा दे दी है. इसके लिए उपमहानिरीक्षक पुलिस सुरक्षा ने आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नाम जारी किया गया है. आदेश में लिखा गया है कि विधायक को मिल रही सुरक्षा के अतिरिक्त वाई श्रेणी की सुरक्षा अगले दो माह तक के लिए तुरंत दी जाए.
खास बात यह है कि यह आदेश पर 12 अप्रैल की तारीख लगी हुई है, जबकि विधायक ने डीजीपी से मुलाकात कर अपने ऊपर हुए हमले को लेकर जानकारी दी. उसके बाद बुधवार को यह आदेश सामने आया. गौरतलब है कि 11 अप्रैल को भोपालगढ़ मार्केटिंग सोसाइटी के चुनाव के तहत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन होना था. उस दिन दिव्या मदेरणा भी वहां पहुंची थी.
पढे़ं : कांग्रेस नेता बद्रीराम पर दिव्या मदेरणा आरोप, Video ट्वीट कर लिखा- मुझे जान से मारने की दी धमकी
मतदान स्थल पर बद्रीराम जाखड़ के समर्थकों का जमावड़ा था, जिन्होंने दिव्या मदेरणा की गाड़ी को घेर लिया था और हमला किया था. एक समर्थक तो वीडियों में गाड़ी के काच फोड़ता नजर आया था. उस दिन बद्रीराम जाखड़ और दिव्या के बीच नोकझोंक भी हुई थी. इस घटना का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें जाखड़ कह रहे हैं कि अगर मेरे हाथ लग गई तो जिंदा नहीं छोडूंगा. यह वीडियो दिव्या ने खुद जारी किया था. उसके बाद विधायक ने सीएम को इसकी जानकारी दी थी.
-
और इनकी हिम्मत देखिए अगले दिन 11 तारीख को मुझ पर भारी पुलिस सुरक्षा के घेरे में जानलेवा हमला कर देते हैं।घेरे व मौक़े पर पुलिस जाब्ता की सूझबूझ से बड़ी मशक़्क़त करके मुझे सुरक्षित निकालते है।पुलिस तुरंत एक्शन में नहीं आती तो मैं भगवान के पास होती नहीं तो आईसीयू में तो पक्का होती। pic.twitter.com/iGOh5QdNIx
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) April 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">और इनकी हिम्मत देखिए अगले दिन 11 तारीख को मुझ पर भारी पुलिस सुरक्षा के घेरे में जानलेवा हमला कर देते हैं।घेरे व मौक़े पर पुलिस जाब्ता की सूझबूझ से बड़ी मशक़्क़त करके मुझे सुरक्षित निकालते है।पुलिस तुरंत एक्शन में नहीं आती तो मैं भगवान के पास होती नहीं तो आईसीयू में तो पक्का होती। pic.twitter.com/iGOh5QdNIx
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) April 16, 2023और इनकी हिम्मत देखिए अगले दिन 11 तारीख को मुझ पर भारी पुलिस सुरक्षा के घेरे में जानलेवा हमला कर देते हैं।घेरे व मौक़े पर पुलिस जाब्ता की सूझबूझ से बड़ी मशक़्क़त करके मुझे सुरक्षित निकालते है।पुलिस तुरंत एक्शन में नहीं आती तो मैं भगवान के पास होती नहीं तो आईसीयू में तो पक्का होती। pic.twitter.com/iGOh5QdNIx
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) April 16, 2023
लंबे समय से है दोनों के बीच खींचतान : ब्रदीराम जाखड़ और दिव्या मदेरणा के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है. इस घटना के बाद जाखड़ ने दिव्या पर कांग्रेस के खिलाफ काम करने का आरोप भी लगाया. साथ ही कहा था कि मेरे बारे में वह अनर्गल बोलती है. दोनों परिवार के बीच लंबी राजनीतिक लड़ाई है. हाल ही में हुए जिला प्रमुख चुनाव में भी बद्रीराम की बेटी दावेदार थी, लेकिन दिव्या मदेरणा अपनी मां को टिकट दिलाने में कामयाब रहीं, जिसके चलते लीला मदेरणा जिला प्रमुख बनीं.
भोपालगढ़ में हुई इस घटना के दौरान एक-एक समर्थक को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में पकड़ा था, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ था. हालांकि, दिव्या ने कहा था कि पुलिस खुद प्रसंज्ञान लेकर जांच कर रही है. उनके उपर हमले को लेकर छह थाना पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट में ऐसे होने की आगे आशंका जताई है.