भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे के गहलोत कॉलोनी में पानी नहीं आने की समस्या को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने उपखंड कार्यालय जाकर अपने सिर पर खाली मटकियों को लेकर उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल के सामने मटकी को फोड़ कर विरोध जताया.
ग्रामीण रमेश आचार्य ने बताया, कि पिछले लंबे समय से जलदाय विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते कस्बे के कई मोहल्लों में पानी की स्थिति बिगड़ गई है. ग्रामीणों को मुंह मांगे दामों से पानी के टैंकरों से अपने घरों में जलापूर्ति करवानी पड़ रही है.
बुधवार को महिलाओं के साथ उपखंड कार्यालय जाकर उप जिला कलेक्टर सुखराम पिंडेल के सामने विरोध जताया. उन्होंने मटकिया फोड़ कर पेयजल संकट की समस्या से अवगत करवाया.
इस दौरान पानी की समस्या को देखते हुए उप जिला कलेक्टर सुखराम पिंडेल ने तुरन्त जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता जयनारायण मेहरा को फोन पर जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कस्बे की पानी व्यवस्था सुचारु रुप से नियमित जलापूर्ति के साथ शुरू करवाने के लिए फटकार भी लगाई. वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है, कि पीछे नहर से पानी सप्ताह में 1 दिन मिलता है.
पढ़ें- अवैध बजरी खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट
वहीं 24 घंटे बिजली व्यवस्था में बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से उन्हें 24 घंटे बिजली सप्लाई नहीं होने से पानी की समय पर आपूर्ति नहीं हो पा रही है. बिजली विभाग के सहायक अभियंता एस्टीमेट बनाकर दें तो जलदाय विभाग तुरंत कार्रवाई कर ग्रामीणों को समय पर पानी पिलाने के लिए उचित कार्रवाई कर सकता है.