ETV Bharat / state

महिला पुलिस कांस्टेबलों ने बालिकाओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के तहत मनचलों से अपनी रक्षा करने के लिए महिला पुलिस की ओर से प्रशिक्षण दिया गया. बोरुंदा कस्बे में बालिकाओं को प्रशिक्षण के दौरान आत्मरक्षा को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई.

आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर, self-defense training camp
आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 9:24 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). बोरुंदा कस्बे में सबल महिला शिक्षण संस्थान के तहत पुलिस विभाग की ओर से प्रशिक्षित महिला कांस्टेबलों ने छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया. इस दौरन उपाधीक्षक शंकरलाल मसूरिया मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे.

आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर

इस दौरान उपाधीक्षक शंकरलाल मसूरिया ने कहा कि अपराध का विरोध करना ही समाधान और विश्वास पैदा करता है. प्रत्येक महिला और बालिका को स्वयं में आत्मविश्वास बढ़ा कर अपराध का डटकर सामना करना चाहिए. जिससे अपने आप अपराधियों के मंसूबे धाराशाही हो जाते हैं.

मसूरिया ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के साथ बढ़ रहे अपराध पर लगाम कसने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण शिविर अभियान चलाया जा रहा है. मसूरिया ने कहा कि हाईटेक और नई टेक्नोलॉजी से अपराधी अपने अपराध को अंजाम दे रहे हैं. इन अपराधियों को धूल चटाने के लिए प्रदेश की महिलाओं बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है.

पढ़ें: कोरोना का अब तक नहीं मिला इलाज, तब तक आ गया बंदर बुखार

वहीं महिला सेल इंस्पेक्टर रेणु ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का जीवन संघर्ष पूर्ण जीवन होता है. अपने आप को निडर बनाकर मजबूती प्रदान करें और एक ताकतवर महिला के रूप में उभकर समाज सेवा करें. कार्यक्रम में संस्थान की प्राचार्या डॉ. संतोष शर्मा एवं प्रबंध निदेशक लक्ष्मण सिंह देवल और रामकरण देथा ने भी संबोधित किया. वहीं प्रशिक्षण के समापन अवसर पर बालिकाओं ने बेटी बचाओ थीम पर शानदार नाटक की प्रस्तुति दी. जिससे कि सभी दृशकों की आंखें नम हो गईं.

भोपालगढ़ (जोधपुर). बोरुंदा कस्बे में सबल महिला शिक्षण संस्थान के तहत पुलिस विभाग की ओर से प्रशिक्षित महिला कांस्टेबलों ने छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया. इस दौरन उपाधीक्षक शंकरलाल मसूरिया मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे.

आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर

इस दौरान उपाधीक्षक शंकरलाल मसूरिया ने कहा कि अपराध का विरोध करना ही समाधान और विश्वास पैदा करता है. प्रत्येक महिला और बालिका को स्वयं में आत्मविश्वास बढ़ा कर अपराध का डटकर सामना करना चाहिए. जिससे अपने आप अपराधियों के मंसूबे धाराशाही हो जाते हैं.

मसूरिया ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के साथ बढ़ रहे अपराध पर लगाम कसने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण शिविर अभियान चलाया जा रहा है. मसूरिया ने कहा कि हाईटेक और नई टेक्नोलॉजी से अपराधी अपने अपराध को अंजाम दे रहे हैं. इन अपराधियों को धूल चटाने के लिए प्रदेश की महिलाओं बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है.

पढ़ें: कोरोना का अब तक नहीं मिला इलाज, तब तक आ गया बंदर बुखार

वहीं महिला सेल इंस्पेक्टर रेणु ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का जीवन संघर्ष पूर्ण जीवन होता है. अपने आप को निडर बनाकर मजबूती प्रदान करें और एक ताकतवर महिला के रूप में उभकर समाज सेवा करें. कार्यक्रम में संस्थान की प्राचार्या डॉ. संतोष शर्मा एवं प्रबंध निदेशक लक्ष्मण सिंह देवल और रामकरण देथा ने भी संबोधित किया. वहीं प्रशिक्षण के समापन अवसर पर बालिकाओं ने बेटी बचाओ थीम पर शानदार नाटक की प्रस्तुति दी. जिससे कि सभी दृशकों की आंखें नम हो गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.