जोधपुर. शहर के एक निजी स्कूल की अध्यापिका को बुधवार को स्कूल में स्टूडेट्स और टीचर्स ने लंबी उम्र की दुआ देते हुए उनका जन्मदिन मनाया. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. स्कूल से निकल कर घर जाते समय रास्ते में एक ट्रक ने टीचर की स्कूटी को टक्कर मारी और उसे रौंदता हुआ निकल गया. इस घटना ने स्कूल के स्टाफ बच्चों के साथ साथ टीचर के परिवार को झकझोर कर रख दिया. टीचर का शव एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. टीचर की बहन ने ट्रक चालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनायक विहार निवासी सोनिया माथुर सेंट जोंस स्कूल में पढ़ाती थीं. हमेशा की तरह बुधवार को वह स्कूल गई थी. आज उनका जन्मदिन था. स्कूल से करीब ढाई बजे वह स्कूटी से निकलीं. डीपीएस चौराहा क्रॉस करते समय एक ट्रक ने लापरवाही से स्कूटी को टक्कर मार दी. दुर्घटना होने के चलते चालक ट्रक को भगाकर ले गया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाल ट्रक के नंबर का पता लगाया है. चौहाबो थानाधिकारी जुल्फीकार के अनुसार ट्रक की तलाश की जा रही है. मृतका का शव मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें: Road Accident in Bharatpur: परीक्षा ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
घर पर था इंतजार: सोनिया के पति राहुल माथुर और उनकी बेटी हर साल उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. आज भी इसकी तैयारी थी. लेकिन दोपहर में इस घटना की जानकारी मिली, तो घरवालों पर वज्रपात हो गया. बेटी को काफी देर तक बताया नहीं गया. लेकिन मम्मी नहीं आई तो उसे पता चल गया. सोनिया का फेसबुक पर भी अकाउंट था. उनके डेढ़ हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जो उन्हें लगातार जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. घटना के तीन घंटे बाद तक उनकी प्रोफाइल पर लोग विश कर रहे थे. बाद में जब इस हादसे की खबर फैली, तो लोगों को उनके साथ हुए हादसे का पता चला.