भोपालगढ़ (जोधपुर). जोधपुर डिस्कॉम की कनिष्ठ अभियंता के साथ शुक्रवार बदसलूकी का मामला सामने आया है. महिला के ऊपर जानलेवा हमला करने का भी प्रयास किया गया है. बिलाड़ा के भावी के कनिष्ठ अभियंता दिव्या चौधरी ने बिलाड़ा उपभोक्ताओं के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है.
दरअसल जोधपुर विद्युत वितरण निगम मे कार्यरत भावी गांव की कनिष्ठ अभियंता दिव्या चौधरी ने बिलाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि वह सहायक अभियंता के निर्देशानुसार बिलों की बकाया राशि के भुगतान को लेकर चल रहे वसूली अभियान के तहत वह अपने स्टाफ सियाराम चौधरी, दिनेश सुथार, नेमाराम चौधरी और गाड़ी चालक सोमराज बिश्नोई के साथ लांबा गांव गई थी. वहां उपभोक्ता श्यामलाल पुत्र रामलाल, गोरधनराम और सवाई सिंह पुत्र मंगलाराम सहित अन्य लोगों ने गाली-गलौच कर उनके साथ धक्का-मुक्की की. साथ ही बाल पकड़कर जान से मारने की धमकी दी.
यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: आने वाली जनरेशन को सर्कस के बारे में जानकारी रहे इसके लिए विवेक देसाई 16 साल से खींच रहे फोटो
धक्का-मुक्की के दौरान जेईएन के मोबाइल की स्क्रीन भी टूट गई. बिलाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि लांबा गांव के घरेलू बिजली कनेक्शनों के उपभोक्ताओं में करीब सात लाख की राशि बकाया चल रही है.