ETV Bharat / state

जोधपुर : बकाया राशि की वसूली करने गई महिला जेईएन पर हमले का प्रयास - राजस्थान न्यूज

जोधपुर के भोपालगढ़ में एक कनिष्ठ अभियंता के ऊपर शुक्रवार जानलेवा हमला किया गया. यह महिला अभियंता बकाया राशि की वसूली करने गई बिलाड़ा गई हुई थी.

JEN attacked in jodhpur, jodhpur news, jodhpur jen, जोधपुर जेईएन मामला, जोधपुर डिस्कॉम खबर, राजस्थान न्यूज, rajasthan news
महिला जेईएन पर हमला
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 4:39 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जोधपुर डिस्कॉम की कनिष्ठ अभियंता के साथ शुक्रवार बदसलूकी का मामला सामने आया है. महिला के ऊपर जानलेवा हमला करने का भी प्रयास किया गया है. बिलाड़ा के भावी के कनिष्ठ अभियंता दिव्या चौधरी ने बिलाड़ा उपभोक्ताओं के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है.

महिला जेईएन पर हमला

दरअसल जोधपुर विद्युत वितरण निगम मे कार्यरत भावी गांव की कनिष्ठ अभियंता दिव्या चौधरी ने बिलाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि वह सहायक अभियंता के निर्देशानुसार बिलों की बकाया राशि के भुगतान को लेकर चल रहे वसूली अभियान के तहत वह अपने स्टाफ सियाराम चौधरी, दिनेश सुथार, नेमाराम चौधरी और गाड़ी चालक सोमराज बिश्नोई के साथ लांबा गांव गई थी. वहां उपभोक्ता श्यामलाल पुत्र रामलाल, गोरधनराम और सवाई सिंह पुत्र मंगलाराम सहित अन्य लोगों ने गाली-गलौच कर उनके साथ धक्का-मुक्की की. साथ ही बाल पकड़कर जान से मारने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: आने वाली जनरेशन को सर्कस के बारे में जानकारी रहे इसके लिए विवेक देसाई 16 साल से खींच रहे फोटो

धक्का-मुक्की के दौरान जेईएन के मोबाइल की स्क्रीन भी टूट गई. बिलाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि लांबा गांव के घरेलू बिजली कनेक्शनों के उपभोक्ताओं में करीब सात लाख की राशि बकाया चल रही है.

भोपालगढ़ (जोधपुर). जोधपुर डिस्कॉम की कनिष्ठ अभियंता के साथ शुक्रवार बदसलूकी का मामला सामने आया है. महिला के ऊपर जानलेवा हमला करने का भी प्रयास किया गया है. बिलाड़ा के भावी के कनिष्ठ अभियंता दिव्या चौधरी ने बिलाड़ा उपभोक्ताओं के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है.

महिला जेईएन पर हमला

दरअसल जोधपुर विद्युत वितरण निगम मे कार्यरत भावी गांव की कनिष्ठ अभियंता दिव्या चौधरी ने बिलाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि वह सहायक अभियंता के निर्देशानुसार बिलों की बकाया राशि के भुगतान को लेकर चल रहे वसूली अभियान के तहत वह अपने स्टाफ सियाराम चौधरी, दिनेश सुथार, नेमाराम चौधरी और गाड़ी चालक सोमराज बिश्नोई के साथ लांबा गांव गई थी. वहां उपभोक्ता श्यामलाल पुत्र रामलाल, गोरधनराम और सवाई सिंह पुत्र मंगलाराम सहित अन्य लोगों ने गाली-गलौच कर उनके साथ धक्का-मुक्की की. साथ ही बाल पकड़कर जान से मारने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: आने वाली जनरेशन को सर्कस के बारे में जानकारी रहे इसके लिए विवेक देसाई 16 साल से खींच रहे फोटो

धक्का-मुक्की के दौरान जेईएन के मोबाइल की स्क्रीन भी टूट गई. बिलाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि लांबा गांव के घरेलू बिजली कनेक्शनों के उपभोक्ताओं में करीब सात लाख की राशि बकाया चल रही है.

Intro:बिलाड़ा में बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ बदसलूकी का मामला दर्जBody:जोधपुर डिस्कॉम की कनिष्ठ अभियंता के साथ हुई बदसलूकी, बिलाड़ा के भावी के कनिष्ठ अभियंता दिव्या चौधरी ने बिलाड़ा थाने में करवाया मामला दर्ज,बिलाड़ा पुलिस ने राजकार्य में मामला दर्ज कर जांच की शुरूConclusion:बकाया राशि की वसूली करने गई बिलाड़ा महिला जेईएन पर प्राणघातक हमले का प्रयास
बिलाड़ा पुलिस थाने में करवाया मामला दर्ज
भोपालगढ़।
जोधपुर विद्युत वितरण निगम मे कार्यरत भावी गांव की कनिष्ठ अभियंता दिव्या चौधरी ने बिलाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि वह सहायक अभियंता के निर्देशानुसार बिलों की बकाया राशि के भुगतान को लेकर चल रहे वसूली अभियान के तहत वह अपने स्टाफ सियाराम चौधरी,दिनेश सुथार,नेमाराम चौधरी और गाड़ी चालक सोमराज बिश्नोई के साथ लांबा गांव गई थी।वहां उपभोक्ता श्यामलाल पुत्र रामलाल,गोरधनराम व सवाई सिंह पुत्र मंगलाराम सहित अन्य लोगों द्वारा गाली-गलौच कर उनके साथ धक्का-मुक्की की गई, साथ ही बाल पकड़कर जान से मारने की धमकी दी गई।जिससे डिस्कॉम के वसूली राजकार्य में बाधा पहुंची।राजकार्य में बाधा डालने वाले एवं डिस्कॉम कर्मचारियों से बदसलूकी करने वाले नामजद लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। धक्का-मुक्की के दौरान जेईएन के मोबाइल की स्क्रीन भी टूट गई।बिलाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि लांबा गांव के घरेलू बिजली कनेक्शनों के उपभोक्ताओं में करीब सात लाख की राशि बकाया चल रही है।

बाईट-- दिव्या चौधरी,कनिष्क अभियंता, बिलाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.