फलोदी (जोधपुर). कुम्हारों का बास में गुरुवार दोपहर को गोली लगने से एक महिला घायल हो गई है. सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जोधपुर रेफर किया गया है. महिला के संबंधी अनिल विश्नोई ने इस संबंध में आधा दर्जन युवकों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस थाना फलोदी प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि महिला की हालत ठीक है. अनिल विश्नोई ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब एक बजे मेरी नानी मोहनी उम्र 70 वर्ष अपने घर के बाहर बनी दुकान के आगे बैठी थी.
अनिल विश्नोई ने पुलिस को बताया कि तभी मोटरसाइकिलों पर महावीर, हरिप्रकाश, आकाश, करणसिंह राजपूत और 3-4 अन्य लोग वहां पहुंचे और घेवर कुमावत को जान से मारने की धमकियां देते हुए गाली-गलोज करने लगे. तभी एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया. इसमें गोली लगने से अनिल विश्नोई नानी घायल हो गई है. फायर करने के बाद हमलावर फरार हो गया है. घायलावस्था में नानी को सरकारी अस्पताल लेकर गए. प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जोधपुर रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान को 18 सड़क परियोजनाओं की सौगात...
अनिल ने पुलिस को बताया कि घेवर कुमावत और हमलावर युवकों के बीच में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. एडीशनल एसपी दीपक कुमार शर्मा और सीआई सुरेश चौधरी ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से जानकारी ली. चौधरी ने कहा कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.