लोहावट(जोधपुर). जिले के राजाला गांव में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी पत्नी पर अपने ही पति को रास्ते से हटाने के लिए परिचित युवकों को बुलाकर उस पर हमला करवाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. वहीं हमले में गंभीर रुप से घायल राजाला निवासी मुलताना राम विशनोई की इलाज के दौरान जोधपुर में मौत हो गई.
वहीं यह घटना 7 अक्टूबर रात की बताई जा रही है. जिसमें लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि मृतक मुलताना राम विश्नोई के भाई कंवरलाल ने लोहावट पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि मुलताना राम की पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पति-पत्नी में झगड़े होते रहते थे. वहीं 7 अक्टूबर की रात्री को उसका भाई मुलताना राम अपने घर पर था.
वहीं पति को रास्ते से हटाने की नियत से उसकी पत्नी ने अपने परिचित युवकों प्रदीप, राकेश, अचलाराम व प्रकाश सहित अन्य युवकों को फोन कर अपने घर पर बुलाया. जिसके बाद आरोपियों ने मुलताना राम का रात्री में घर से अपहरण कर कुछ ही दुरी पर ले जाकर उसके साथ लाठियों और सरिया से मारपीट कर उसे गंभीर चोट पहुंचाई.
पढ़ें: पथरी के ऑपरेशन के लिए वृद्धा ने बैंक से निकाले थे 20 हजार रुपए, 3 युवतियों ने किए पार
इसके बाद मारपीट की आवाज सुनकर कंवरलाल जब वहां पहुंचा तो आरोपी युवक उसे गंभीर अवस्था में छोड़कर वहां से भाग गए. जिसके बाद गंभीर घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं मुलताना राम की मौत की सुचना पर लोहावट थाना पुलिस जोधपुर पहुंची उसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.