जोधपुर. बनाड़ थाने में एक महिला ने अपने पति पर रजामंदी के बगैर संबध बनाने को लेकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. साथ ही उसने पति पर दो लाख रुपए और गहने हड़पने का भी आरोप लगाया.
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उससे छलपूर्वक आर्य समाज में विवाह कर लिया था. विवाह के बाद उससे धाखे में दो लाख रुपए भी ले लिए. उसकी रजामंदी के बगैर उससे संबंध बनाए, जो दुष्कर्म की श्रेणी में आता है. पीड़िता की रिपोर्ट पर बनाड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार महिला सरकारी कर्मचारी है. जिसका करीब सात आठ पहले विवाह हुआ था. युवक सजातीय है.
यह भी पढ़ें. दोस्ती में धोखा: पहले लगाई नशे की लत, बनाई अश्लील वीडियो...फिर ऐंठ लिए 2 लाख
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने धोखे में रखकर उसके आभूषण भी हड़प लिए. जब विवाह हुआ था तो वह भीतरी शहर में रहते थे लेकिन विवाह के बाद बनाड़ इलाके में किराए पर रहने लगे. इसके अलावा उसकी रजामंदी के विरुद्ध देहशोषण करता रहा. जिसको लेकर महिला को आखिरकार पुलिस की शरण लेनी पड़ी.