ETV Bharat / state

बिना रजामंदी के संंबंध बनाने पर पत्नी ने लगाया पति पर दुष्कर्म का आरोप - Rajasthan crime news

जोधपुर में एक महिला ने पति पर दुष्कर्म के आरोप (Husband accused of rape in Jodhpur) लगाए हैं. महिला ने रिपोर्ट दी कि उसका पति बिना उसके रजामंदी के संबंध बनाता है. साथ ही उसने उससे दो लाख रुपए और गहने भी हड़प लिए

Wife accuses husband of rape, Jodhpur news
जोधपुर में पति पर दुष्कर्म का आरोप
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 7:48 PM IST

जोधपुर. बनाड़ थाने में एक महिला ने अपने पति पर रजामंदी के बगैर संबध बनाने को लेकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. साथ ही उसने पति पर दो लाख रुपए और गहने हड़पने का भी आरोप लगाया.

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उससे छलपूर्वक आर्य समाज में विवाह कर लिया था. विवाह के बाद उससे धाखे में दो लाख रुपए भी ले लिए. उसकी रजामं​दी के बगैर उससे संबंध बनाए, जो दुष्कर्म की श्रेणी में आता है. पीड़िता की रिपोर्ट पर बनाड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार महिला सरकारी कर्मचारी है. जिसका करीब सात आठ पहले विवाह हुआ था. युवक सजा​तीय है.

यह भी पढ़ें. दोस्ती में धोखा: पहले लगाई नशे की लत, बनाई अश्लील वीडियो...फिर ऐंठ लिए 2 लाख

पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने धोखे में रखकर उसके आभूषण भी हड़प लिए. जब विवाह हुआ था तो वह भीतरी शहर में रहते थे लेकिन विवाह के बाद बनाड़ इलाके में किराए पर रहने लगे. इसके अलावा उसकी रजामंदी ​के​ विरुद्ध देहशोषण करता रहा. जिसको लेकर महिला को आखिरकार पुलिस की शरण लेनी पड़ी.

जोधपुर. बनाड़ थाने में एक महिला ने अपने पति पर रजामंदी के बगैर संबध बनाने को लेकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. साथ ही उसने पति पर दो लाख रुपए और गहने हड़पने का भी आरोप लगाया.

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उससे छलपूर्वक आर्य समाज में विवाह कर लिया था. विवाह के बाद उससे धाखे में दो लाख रुपए भी ले लिए. उसकी रजामं​दी के बगैर उससे संबंध बनाए, जो दुष्कर्म की श्रेणी में आता है. पीड़िता की रिपोर्ट पर बनाड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार महिला सरकारी कर्मचारी है. जिसका करीब सात आठ पहले विवाह हुआ था. युवक सजा​तीय है.

यह भी पढ़ें. दोस्ती में धोखा: पहले लगाई नशे की लत, बनाई अश्लील वीडियो...फिर ऐंठ लिए 2 लाख

पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने धोखे में रखकर उसके आभूषण भी हड़प लिए. जब विवाह हुआ था तो वह भीतरी शहर में रहते थे लेकिन विवाह के बाद बनाड़ इलाके में किराए पर रहने लगे. इसके अलावा उसकी रजामंदी ​के​ विरुद्ध देहशोषण करता रहा. जिसको लेकर महिला को आखिरकार पुलिस की शरण लेनी पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.