भोपालगढ़ (जोधपुर). पंचायती राज चुनाव 2020 की सरगर्मियां आज से भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में तेज हो जाएगी. समिति के सभागार भवन में 33 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच और वार्ड पंच के आरक्षण की लॉटरी आज उनका भाग्य तय करेगी. कौन सी ग्राम पंचायत में किसके सिर बंधेगा सरपंच का ताज, उसको लेकर लॉटरी प्रक्रिया आज दोपहर 12 बजे से उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल की अध्यक्षता में शुरू होगी.
पंचायती राज चुनाव 2020 की प्रक्रिया आज बुधवार से शुरू हो जाएगी. जोधपुर जिले के भोपालगढ़ पंचायत समिति में पहले 23 ग्राम पंचायतें थी, लेकिन नवसृजित 10 ग्राम पंचायतों का गठन होने से अब 33 ग्राम पंचायतों के लिए नए सिरे से आरक्षण लॉटरी प्रक्रिया बुधवार दोपहर 12 बजे से उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल की अध्यक्षता में कस्बे के पंचायत समिति परिसर के सभागार भवन में शुरू होगी.
पढ़ें: भोपालगढ़ में मनरेगा कार्मिकों की हड़ताल जारी, सरकारी काम हुए प्रभावित
इस समय आरक्षण प्रक्रिया को लेकर कौन सी ग्राम पंचायत में जनरल का सरपंच बनेगा, ओबीसी का सरपंच या फिर एससी एसटी की सिंट निकलेगी या 50 प्रतिशत महिला को पंचायती राज में आरक्षण के तहत महिलाओं की सिटे रिजर्व होगी. इसको लेकर लाटरी के माध्यम से ही जानकारी मिलेगी. आरक्षण लॉटरी की प्रक्रिया को लेकर भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के सभी मतदाताओं में भी हलचल तेज हो गई है. ये जानने के लिए कि हमारी ग्राम पंचायत में कौन सरपंच के पद पर आसीन होगा और कौन वार्ड पंच के लिए तैयार होगा.