जोधपुर. पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार को क्षेत्र में करीब पांच घंटों तक कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश देखने को मिली, जिसने सूर्यनगरी को शीत की चादर में लपेट दिया. रविवार को अधिकतम तापमान में 7 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई, जिससे रात को सर्दी का अहसास हुआ. अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया. रविवार सुबह न्यूनतम तापमान दो डिग्री गिर कर 14.4 पर पहुंच गया था. रविवार शाम से शुरू हुई ठंडी हवाओं का दौर अभी तक जारी है.
बढ़ती ठंड के बीच लोगों को गर्म कपड़े भी निकालने पड़े. मौसम विभाग ने तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वी हवा दर्ज की है. विभाग की माने तो अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में ओर अधिक गिरावट दर्ज होगी. 2 दिसंबर को यह 12 डिग्री रह सकता है.
स्थानीय मौसम केंद्र के मुताबिक, जोधपुर में सोमवार सुबह आठ बजे तक 14 एमएम बारिश हुई है. यह क्रम आज भी जारी रह सकता है. सोमवार को भी हवा में आद्रता बनी रहेगी. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अब लगातार अधिकतम तापमान में कमी रहेगी. हालांकि, रविवार के मुकाबले बढ़ेगा, लेकिन फिर भी सर्दी का अहसास देखने को मिलेगा. विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 14 से 12 डिग्री रहेगा.
पढ़ें : Health Tips: सर्दी के मौसम में बीमारियों से बचाव और फिटनेस बनाए रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
AQI में भी आई गिरावट : विधानसभा चुनाव के चलते शनिवार को अवकाश था. रविवार के बाद सोमवार को गुरुनानक जयंति का अवकाश है. ऐसे में लोगों का वीकेंड इस बार लंबा हो गया. सोमवार को मौसम के साथ लोग छुट्टी का आनंद ले सकेंगे. रविवार को लगातार रिमझिम होने से हवा में प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट आई है. रविवार सुबह जहां एक्यूआई 190 था जो सोमवार सुबह केवल 34 बता रहा है. आज पूरे दिन मौसम के खुलने की संभावना बेहद कम है.
उदयपुर में रुक-रुक कर बारिश से बढ़ी ठंड : वहीं, झीलों की नगरी उदयपुर में पिछले दो दिनों से मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिल रहा है. रविवार को उदयपुर में बारिश का दौड़ शुरू हुआ जो कि सोमवार दोपहर तक जारी रहा. सर्दी के मौसम में बरसात का दौर शुरू हो गया, जिससे ठिठुरन और अधिक बढ़ गई. सुबह से ही लेकसिटी में सूर्य की रोशनी दिखाई नहीं पड़ी और आकाश में काले घने बादल छा गए. उसके बाद शहर के कई इलाको में बूंदाबांदी हुई तो कई जगहों पर मध्यम से तेज बरसात हुई है.