जोधपुर. जिले के बालेसर पंचायत समिति के 38 ग्राम पंचायत चुनावों में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान शुरू होने के 20 मिनट में ही लंबी-लंबी कतारें लग गईं. 38 ग्राम पंचायतों में करीब 94,576 मतदाता मतदान करेंगे.
प्रशासन ने 99 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिस पर 500 के लगभग मतदानकर्मी मतदान करवाने के लिए तैनात हैं. वहीं कुछ संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जहां पर पुलिस ने विशेष जाब्ता तैनात किया है.
पढ़ें. बाड़मेर: 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता, क्रिकेट मैच से हुआ आगाज
आपको बता दें, कि 106 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन सबकी किस्मत का फैसला शुक्रवार को ही हो जाएगा.