जोधपुर. अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर का भूमिपूजन हो रहा है. जिसको लेकर जोधपुर में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोगों के माथे पर कुमकुम का विजय तिलक लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दी.
विश्व हिंदू परिषद महानगर की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों को परिषद के झंडों से सजाया गया. परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर लोगों में उत्साह भरने का भी कार्य किया. हालांकि, इस मौके पर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और कोरोना के चलते गाइडलाइन की पालना को लेकर भी सतर्कता बरती. लोगों को एक जगह पर ज्यादा देर तक एकत्र नहीं होने दिया गया. वहीं शहर के प्रमुख स्थानों पर बड़ी संख्या में आरएसी व पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
यह भी पढ़ें. 28 साल बाद खत्म होगा राजस्थान के इन पत्थरों का इंतजार, राम मंदिर की बढ़ाएंगे शोभा
विश्व हिंदू परिषद जोधपुर महानगर के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद राम भक्तों को आज सफलता मिली है. इसका श्रेय उन लोगों को जाता है, जिन्होंने इस मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया.
विश्व हिंदू परिषद की ओर से बुधवार शाम को शहर के प्रमुख चौराहों पर भी हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. इसके अलावा कार सेवा के दौरान अपना बलिदान देने वाले प्रोफेसर महेंद्र नाथ अरोड़ा की स्मृति में बनाए गए सर्किल पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.