ETV Bharat / state

जोधपुर: राजस्थान रोडवेज के ड्राइवर के साथ टोलकर्मी की बदसलूकी का वीडियो वायरल - राजस्थान रोडवेज

जोधपुर में राजस्थान रोडवेज के ड्राइवर के साथ टोककर्मी की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक टोलकर्मी ड्राइवर के साथ बदसलूकी से बात कर रहा है और फिर लठ लेकर ड्राइवर को मारने दौड़ता है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो फलोदी-जोधपुर स्टेट हाईवे 61 पर स्थित लोहावट टोल नाके का है.

jodhpur viral video,  rajasthan roadways
जोधपुर: राजस्थान रोडवेज के ड्राइवर के साथ टोलकर्मी की बदसलूकी का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 4:04 PM IST

फलोदी (जोधपुर). टोककर्मी की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक टोलकर्मी राजस्थान रोडवेज के ड्राइवर के साथ बदसलूकी से बात कर रहा है और फिर लठ लेकर ड्राइवर को मारने दौड़ता है. तभी कंडक्टर टोलकर्मी को रोकता है और बीच-बचाव करते हुए मामला शांत करवाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहा है. यह वायरल वीडियो फलोदी-जोधपुर स्टेट हाईवे 61 पर स्थित लोहावट टोल नाके का बताया जा रहा है.

ड्राइवर के साथ टोलकर्मी की बदसलूकी का वीडियो वायरल

क्या है पूरा मामला

राजस्थान रोडवेज की बस RJ14PA 5335 सुबह 6 बजे फलोदी से जयपुर जा रही थी. जब बस लोहावट टोल नाके पर पहुंची तो वहीं बैरिकेड्स लगे हुए थे. करीब आधे घंटे तक बस खड़ी रही लेकिन टोलकर्मी ने बैरिकेड्स नहीं हटाए. जिसके बाद ड्राइवर तेजाराम टोलकर्मियों से बैरिकेड्स हटवाने के लिए गया. जिसके बाद ड्राइवर से टोलकर्मी बदतमीजी करने लगा और उसको धक्का दे दिया. टोलकर्मी लठ लेकर ड्राइवर को मारने दौड़ा लेकिन तभी कंडक्टर ने आकर बीच-बचाव किया और यात्रियों ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया.

पढ़ें: बेरहमी की हद! चौकीदार ने चोर की बेल्ट से की पिटाई, कान पकड़कर माफी मांगता रहा, और पुलिस बोली...

रोडवेज बस संचालकों का आरोप है कि टोलकर्मी आए दिन उनके साथ बदतमीजी करते हैं. निजी बस चालकों को फायदा पहुंचाने के लिए टोलकर्मी जान बूझ कर रोडवेज बसों को रोकते हैं बल्कि उनके ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट भी करते हैं.

फलोदी (जोधपुर). टोककर्मी की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक टोलकर्मी राजस्थान रोडवेज के ड्राइवर के साथ बदसलूकी से बात कर रहा है और फिर लठ लेकर ड्राइवर को मारने दौड़ता है. तभी कंडक्टर टोलकर्मी को रोकता है और बीच-बचाव करते हुए मामला शांत करवाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहा है. यह वायरल वीडियो फलोदी-जोधपुर स्टेट हाईवे 61 पर स्थित लोहावट टोल नाके का बताया जा रहा है.

ड्राइवर के साथ टोलकर्मी की बदसलूकी का वीडियो वायरल

क्या है पूरा मामला

राजस्थान रोडवेज की बस RJ14PA 5335 सुबह 6 बजे फलोदी से जयपुर जा रही थी. जब बस लोहावट टोल नाके पर पहुंची तो वहीं बैरिकेड्स लगे हुए थे. करीब आधे घंटे तक बस खड़ी रही लेकिन टोलकर्मी ने बैरिकेड्स नहीं हटाए. जिसके बाद ड्राइवर तेजाराम टोलकर्मियों से बैरिकेड्स हटवाने के लिए गया. जिसके बाद ड्राइवर से टोलकर्मी बदतमीजी करने लगा और उसको धक्का दे दिया. टोलकर्मी लठ लेकर ड्राइवर को मारने दौड़ा लेकिन तभी कंडक्टर ने आकर बीच-बचाव किया और यात्रियों ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया.

पढ़ें: बेरहमी की हद! चौकीदार ने चोर की बेल्ट से की पिटाई, कान पकड़कर माफी मांगता रहा, और पुलिस बोली...

रोडवेज बस संचालकों का आरोप है कि टोलकर्मी आए दिन उनके साथ बदतमीजी करते हैं. निजी बस चालकों को फायदा पहुंचाने के लिए टोलकर्मी जान बूझ कर रोडवेज बसों को रोकते हैं बल्कि उनके ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट भी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.