ETV Bharat / state

जोधपुर: WHATSAPP के जरिए गांव में मुखबिर बनाएगी पुलिस, सूचना देने वाले का नाम और नंबर रहेगा गोपनीय - Villagers will be able to complain on whatsapp

जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने सहित हादसे या घटनाओं पर तुरंत पहुंचने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. जिस पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग सूचना दे सकते हैं. ग्रामीण एसपी ने बताया कि सूचना भेजने वाले के नाम और नंबर को गोपनीय रखा जाएगा.

ग्रामीण पुलिस को WHATSAPP पर शिकायत, Complaint to Rural Police on WHATSAPP
WHATSAPP पर दे सकते हैं शिकायत
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 7:30 PM IST

जोधपुर. जिले की ग्रामीण पुलिस की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने सहित हादसे या घटनाओं पर तुरंत पहुंचने को लेकर एक पहल की गई है. जोधपुर की ग्रामीण पुलिस ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. जिस पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने आस-पास होने वाली अवैध गतिविधियों सहित हादसों की सूचना तुरंत जोधपुर ग्रामीण एसपी कंट्रोल रूम तक पहुंचा सकते हैं.

WHATSAPP पर दे सकते हैं शिकायत

कंट्रोल रूम व्हाट्सएप के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों से मिलने वाली सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई करेगा. जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बाहरठ ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण कंट्रोल रूम ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. जिससे उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों की सूचना मिल सके.

नंबर के जरिए पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे लोग अपने आसपास होने वाली अवैध गतिविधियां जैसे रात 8:00 बजे के बाद शराब की दुकानें खुली होना, मादक पदार्थों की तस्करी होना या कोई अन्य सूचना जिसकी फोटो या वीडियो हो उसे इस नंबर पर शेयर कर सकते हैं.

पढ़ें- डूंगरपुर: 2 साल से फरार अंतरराज्यीय चेन स्नैचर गुजरात से गिरफ्तार, 40 से ज्यादा वारदातों को दे चुका है अंजाम

ग्रामीण एसपी ने बताया कि सूचना भेजने वाले के नाम और नंबर को गोपनीय रखा जाएगा, जिससे उसे कोई खतरा ना हो. ग्रामीण एसपी ने बताया कि डिजिटल समय में ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों के पास भी मोबाइल और स्मार्टफोन है और वो लोग सोशल मीडिया का भी प्रयोग करते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुखबिर बनाए जाएंगे.

जिससे पुलिस तक सूचना जल्द आए और पुलिस उन पर कार्रवाई कर सके. ग्रामीण एसपी ने बताया कि जोधपुर के ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रूम में एक अलग से अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. जिसका काम सिर्फ इस नंबर पर आने वाली शिकायतों के बारे में जानकारी लेकर उन पर तुरंत रूप से कार्रवाई करने के निर्देश देना होगा. साथ ही पुलिस की ओर से रिकॉर्ड भी रखा जाएगा कि रोज कितनी शिकायतें आई और उसमें से किन-किन शिकायतों पर कार्यवाही की गई.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले अधिकांश लोगों को पता रहता है कि कहां पर अवैध गतिविधियां हो रही है. लेकिन वे लोग पुलिस थाने में आकर शिकायत करने से घबराते हैं और सोचते हैं कि अगर कोई शिकायत करेंगे तो उनके साथ कुछ गलत ना हो. लेकिन अब ग्रामीण सीधा जोधपुर ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

जोधपुर. जिले की ग्रामीण पुलिस की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने सहित हादसे या घटनाओं पर तुरंत पहुंचने को लेकर एक पहल की गई है. जोधपुर की ग्रामीण पुलिस ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. जिस पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने आस-पास होने वाली अवैध गतिविधियों सहित हादसों की सूचना तुरंत जोधपुर ग्रामीण एसपी कंट्रोल रूम तक पहुंचा सकते हैं.

WHATSAPP पर दे सकते हैं शिकायत

कंट्रोल रूम व्हाट्सएप के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों से मिलने वाली सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई करेगा. जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बाहरठ ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण कंट्रोल रूम ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. जिससे उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों की सूचना मिल सके.

नंबर के जरिए पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे लोग अपने आसपास होने वाली अवैध गतिविधियां जैसे रात 8:00 बजे के बाद शराब की दुकानें खुली होना, मादक पदार्थों की तस्करी होना या कोई अन्य सूचना जिसकी फोटो या वीडियो हो उसे इस नंबर पर शेयर कर सकते हैं.

पढ़ें- डूंगरपुर: 2 साल से फरार अंतरराज्यीय चेन स्नैचर गुजरात से गिरफ्तार, 40 से ज्यादा वारदातों को दे चुका है अंजाम

ग्रामीण एसपी ने बताया कि सूचना भेजने वाले के नाम और नंबर को गोपनीय रखा जाएगा, जिससे उसे कोई खतरा ना हो. ग्रामीण एसपी ने बताया कि डिजिटल समय में ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों के पास भी मोबाइल और स्मार्टफोन है और वो लोग सोशल मीडिया का भी प्रयोग करते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुखबिर बनाए जाएंगे.

जिससे पुलिस तक सूचना जल्द आए और पुलिस उन पर कार्रवाई कर सके. ग्रामीण एसपी ने बताया कि जोधपुर के ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रूम में एक अलग से अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. जिसका काम सिर्फ इस नंबर पर आने वाली शिकायतों के बारे में जानकारी लेकर उन पर तुरंत रूप से कार्रवाई करने के निर्देश देना होगा. साथ ही पुलिस की ओर से रिकॉर्ड भी रखा जाएगा कि रोज कितनी शिकायतें आई और उसमें से किन-किन शिकायतों पर कार्यवाही की गई.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले अधिकांश लोगों को पता रहता है कि कहां पर अवैध गतिविधियां हो रही है. लेकिन वे लोग पुलिस थाने में आकर शिकायत करने से घबराते हैं और सोचते हैं कि अगर कोई शिकायत करेंगे तो उनके साथ कुछ गलत ना हो. लेकिन अब ग्रामीण सीधा जोधपुर ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

Intro:जोधपुर
जोधपुर की ग्रामीण पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने सहित हादसा या घटनाओं पर तुरंत पहुंचे पहुंचने को लेकर एक पहल की गई है। जोधपुर की ग्रामीण पुलिस द्वारा एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है जिस पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने आसपास होने वाली अवैध गतिविधियों सहित हादसों की सूचना तुरंत रूप से जोधपुर ग्रामीण एसपी कंट्रोल रूम तक पहुंचा सकते हैं। कंट्रोल रूम व्हाट्सएप के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों से मिलने वाली सूचना पर कंट्रोल रूम द्वारा त्वरित एक्शन लेते हुए कार्यवाही की जाएगी। साथ ही अन्य सूचना मिलने पर भी कंट्रोल रूम के जरिए उन पर कार्यवाही की जाएगी।


Body:जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बाहरठ ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण कंट्रोल रूम द्वारा एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है जिससे कि उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों की सूचना मिल सके। नंबर के जरिए पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे लोग अपने आसपास होने वाली अवैध गतिविधियां जैसे रात 8:00 बजे बाद शराब की दुकानें खुली होना, मादक पदार्थों की तस्करी होना या कोई अन्य सूचना जिसकी फोटो या वीडियो में इस नंबर पर शेयर कर सकते हैं और उस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जाएगी। ग्रामीण एसपी ने बताया कि सूचना भेजने वाले के नाम और नंबर की गोपनीयता भी रखी जाएगी जिससे कि उसे कोई खतरा ना हो। ग्रामीण एसपी ने बताया कि वर्तमान के डिजिटल युग में ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों के पास भी मोबाइल और स्मार्टफोन है और वे लोग सोशल मीडिया का भी प्रयोग करते हैं जिस को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुखबीर बनाए जाएंगे जिससे कि पुलिस तक सूचना जल्दी आए और पुलिस उन पर कार्यवाही कर सके। ग्रामीण एसपी ने बताया कि जोधपुर के ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रूम में एक अलग से अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जो कि सिर्फ इस नंबर पर आने वाली शिकायतों के बारे में जानकारी लेकर उन पर तुरंत रूप से कार्रवाई करने के निर्देश देगा साथ ही पुलिस द्वारा रिकॉर्ड भी रखा जाएगा कि प्रतिदिन कितनी शिकायतें आई और उस पर किन-किन शिकायतों पर कार्यवाही की गई। ग्रामीण एसपी ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले अधिकांश लोगों को पता रहता है कि कहां पर अवैध गतिविधियां हो रही है लेकिन वे लोग पुलिस थाने में आकर शिकायत करने से घबराते हैं और सोचते हैं कि अगर कोई शिकायत करेंगे तो उनके साथ कुछ गलत ना हो। लेकिन अब ग्रामीण परिवेश के लोग सीधा जोधपुर ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं साथ ही पुलिस द्वारा उनके नाम और नंबरों को भी गोपनीय रखा जाएगा।



Conclusion:बाईट राहुल बाहरठ ग्रामीण एसपी जोधपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.