भोपालगढ़ (जोधपुर). जिला उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरटिया कला के राजस्व गांव अरटिया खुर्द से मालियों की ढाणी तक खसरा नंबर 420 में स्थित गैर मुमकिन कटानी रास्ते पर किए गए अतिक्रमण की वजह से यहां के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने उप जिला कलेक्टर भोपालगढ़ सुखाराम पिंडेल और कार्यवाहक तहसीलदार हरेंद्र मुड को भोपालगढ़ उनके कार्यालय में आकर ज्ञापन सौंपा.
स्थानीय ग्रामीण सुरेश और गणपतराम ने बताया कि क्षेत्र के अरटिया खुर्द गांव में खसरा नंबर 420 से निकलने वाले गैर मुमकिन रास्ते पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर इस रास्ते को संकरा और पूरी तरह से बाधित कर दिया. जिस पर अरटिया खुर्द से मालियों की ढाणी आने जाने वाले लोगों को ना केवल भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि दूसरे रास्ते से अधिक लंबी दूरी तय कर आना-जाना पड़ता है.
पढ़ें- जोधपुर: कांग्रेस देहात कार्यालय में मनाया गया 135वां स्थापना दिवस
उन्होंने कहा कि ढाणी में पढ़ने वाले बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर भोपालगढ़ के उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल और तहसीलदार हरेन्द्र मूड को ज्ञापन सौंपकर रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है.