ओसियां (जोधपुर). कोराना महामारी के कारण राज्य सरकार द्वारा स्कूलों को 31 अगस्त तक बंद कर दिया गया है. ऐसे में बच्चों की शिक्षा पर असर नहीं पड़े, इसको लेकर जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के निकटवर्ती सिरमण्डी ग्राम के ग्रामीणों ने 'हमारा घर हमारा विद्यालय' अभियान चलाया है. ग्रामीणों द्वारा शरू किए गए इस अभियान के तहत शिक्षक सुभाष गोदारा ने बच्चों को घर-घर जाकर पढ़ाने की जिम्मेदारी ली है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम 4.30 बजे, उससे पहले होगी गहलोत-पायलट की मुलाकात
इस पहल के तहत शिक्षक सुभाष हर रोज 5 बच्चों के उनके घरों पर पढ़ाते हैं और बच्चों को 3 दिन का होमवर्क देकर चौथे दिन होमवर्क चेक करते हैं. बच्चों की शिक्षा में इन दिनों सुभाष अपना बड़े योगदान दे रहे हैं. सुभाष रोजाना सुबह 10 बजे स्कूल की घंटी की तरह थाली बजाकर बच्चों को घरों पर पढ़ाने के लिए बैठाते हैं. इसके बाद टीवी या मोबाइल एप पर बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाते हैं. इसके बाद 1 बजे फिर से थाली बजाकर बच्चों को छुट्टी दे देते हैं.
यह भी पढ़ें- बारां में 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, हालत नाजुक
बता दें कि सिरमण्डी ग्राम के चाम्पाणियों की ढाणियों में बच्चे घरों पर मोबाइल एप से पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस तरीके की पढ़ाई बहुत अच्छी है. स्कूलों बंद रहने पर भी बच्चें समय का सदुपयोग कर रहे हैं.