ओसियां (जोधपुर). भारतमाला परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे 754 के विरोध में ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित प्रदेश और जिले के ग्रामीण क्षेत्र से होकर निकलने वाली भारतमाला परियोजना के तहत एक्सप्रेस-वे 754 के विरोध में गुरुवार को क्षेत्र के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये है पूरा मामला...
गौरतलब है कि सिरमंडी और भीकमकोर गांव कि सरहद पर सिंवर समाज कि कुलदेवी स्वांगिया माता का मंदिर उतर दिशा में स्थित है. मंदिर के दक्षिण दिशा में माता के अनुयायियों के करीब 200 घर है. भारतमाला परियोजना के अंतर्गत एक्सप्रेस वे मंदिर और इन घरों के बीचोंबीच से होकर निकल रही है.
ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के आगे से पिछले कई सालों से रास्ता चल रहा है. जिस पर मनरेगा के अंतर्गत ग्रेवल सड़क का निर्माण हुआ है. फिर भी एक्सप्रेस वे को बनाने वाली कंपनियों के ठेकेदारों की ओर से इस एक्सप्रेस वे के नीचे से पुलिये का निर्माण किए बिना सीधे मिट्टी डालने का काम शरू कर दिया गया. जिससे ग्रामीणों को मंदिर आने जाने में दिक्कत होगी.
पढ़ेंः ओसियां में प्रशासन ने विवाद सुलझाकर रास्ता खुलवाया
वहीं, मौके पर पहुंचे वीआरपी और एनकेसी कंपनी के अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने सड़क के नीचे से पुलिया बनाने और लोहे के पाईप डालने कि मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही मंदिर के आगे खसरा संख्या 2406-2406-1 और खम्भा संख्या 120/000 पर पुलिया नहीं बनाया गया तो एक्सप्रेस वे का काम रुकवाकर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए कंपनी स्वयं जिम्मेदार होगी.
ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन...
वहीं, ग्रामीणों के इकट्ठा होने कि सूचना पर एसडीएम रतनलाल रेगर सिरमंडी ग्राम स्थित स्वांगिया माता मंदिर पहुंचे और ग्रामीणों कि समस्या को सुना. इस दौरान एसडीएम के समक्ष ग्रामीणों ने मंदिर के आगे पुलिया बनाने और आसपास के घरों में ट्यूबवेल के पानी कि सप्लाई हेतु एक्सप्रेस वे के नीचे लोहे के पाईप डालने कि दो प्रमुख मांगें रखीं. एसडीएम ने ग्रामीणों को उनकी मांग उच्च अधिकारियों और एनएचआई के अधिकारियों के पास पहुंचाकर उनकी समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया.