ETV Bharat / state

जोधपुर: पानी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पेयजल कर्मचारी पर पानी चोरी का लगाया आरोप - Protest in jodhpur

जोधपुर में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने धुंधाड़ा-जोधपुर मार्ग को 2 घंटे जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि पानी समस्या को लेकर कई बार पीएचडी अधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.

Protest in jodhpur,  protest for water problem
पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 4:56 PM IST

लूणी (जोधपुर). गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की किल्लत बढ़ने लगी है. यह समस्या ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रही है. इसी समस्या को लेकर सोमवार को ग्राम पंचायत धुंधाड़ा के ग्रामीणों ने 2 घंटे तक धुंधाड़ा-जोधपुर मार्ग को जामकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने 'पानी दो पानी दो' के नारे भी लगाए.

पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से कस्बे में पानी की किल्लत बनी हुई है. मजबूरन, टैंकरों के माध्यम से प्यास बुझानी पड़ रही है. लोगों को पीने को पानी नहीं मिल रहा है जबकि पेयजल के कर्मचारी खुद की मुख्य पाइप लाईन से पानी की चोरियां करवाते हैं. साथ ही अवैध रूप से टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई भी की जा रही हैं.

पढ़ें- किसानों ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बनाया शहीद स्मारक, योगेन्द्र यादव बोले- देरी महंगी पड़ेगी मोदी सरकार को

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि पानी के लिए दर-दर भटकने को विवश होना पड़ रहा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि 15 दिन में मात्र एक बार पानी आता है. इसी समस्या को लेकर धुंधाड़ा कस्बे में मुख्य मार्ग पर महिलाओं ने मटकिया फोड़ कर 2 घंटे तक रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन किया.

साथ ही लोगों ने कहा कि कई बार पीएचडी अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. मौके पर पहुंची लूणी पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया.

लूणी (जोधपुर). गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की किल्लत बढ़ने लगी है. यह समस्या ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रही है. इसी समस्या को लेकर सोमवार को ग्राम पंचायत धुंधाड़ा के ग्रामीणों ने 2 घंटे तक धुंधाड़ा-जोधपुर मार्ग को जामकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने 'पानी दो पानी दो' के नारे भी लगाए.

पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से कस्बे में पानी की किल्लत बनी हुई है. मजबूरन, टैंकरों के माध्यम से प्यास बुझानी पड़ रही है. लोगों को पीने को पानी नहीं मिल रहा है जबकि पेयजल के कर्मचारी खुद की मुख्य पाइप लाईन से पानी की चोरियां करवाते हैं. साथ ही अवैध रूप से टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई भी की जा रही हैं.

पढ़ें- किसानों ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बनाया शहीद स्मारक, योगेन्द्र यादव बोले- देरी महंगी पड़ेगी मोदी सरकार को

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि पानी के लिए दर-दर भटकने को विवश होना पड़ रहा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि 15 दिन में मात्र एक बार पानी आता है. इसी समस्या को लेकर धुंधाड़ा कस्बे में मुख्य मार्ग पर महिलाओं ने मटकिया फोड़ कर 2 घंटे तक रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन किया.

साथ ही लोगों ने कहा कि कई बार पीएचडी अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. मौके पर पहुंची लूणी पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.