जोधपुर. जिले के देचू थाना इलाके में मानवता को झकझोर देने वाली पाक विस्थापित परिवार के 11 लोगों की मौत के बाद अब मृतका लक्ष्मी भील का मौत से पहले का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मृतका ने पाकिस्तान से भारत आने के बाद यहां सरकारी और पुलिस सिस्टम कर कई सारे सवाल खड़े किए हैं. वीडियो में लक्ष्मी ने जोधपुर के मंडोर थाना पुलिस पर परेशान करने का भी आरोप लगाया है.
वीडियो में लक्ष्मी ने जोधपुर के मंडोर पुलिस, एसीपी से लेकर पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है. साथ ही धमकाने का भी आरोप लगाया. वीडियो में उसने बताया कि न्याय के लिए वह दर-दर भटकती रही, लेकिन किसी से उसे न्याय नहीं मिला.
पढ़ें- जोधपुरः एक ही परिवार के 11 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, माहौल हुआ गमगीन
इस वीडियो और आरोपों को लेकर डीसीपी ने कहा कि मंडोर थाने में लक्ष्मी के साथ ही उसके भाई के ससुराल वालों की ओर से प्रकरण दर्ज है. कई मामलों में जांच चल रही है. ऐसे में वीडियो में लगाए गए आरोपों के बारे में जांच की जाएगी, ताकि सत्यता सामने आ सके. हालांकि ग्रामीण पुलिस 11 लोगों की मौत के मामले में जांच कर रही है. ऐसे में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसमें नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि राजस्थान के जोधपुर के देचु थाना क्षेत्र में लोड़ता गांव में रविवार को पाक विस्थापित एक परिवार के 11 लोगों के संदिग्ध हालात में मकान में शव मिले. पुलिस को घटनास्थल पर जहरीली दवाइयों के साथ ही कुछ इंजेक्शन मिले थे.