जोधपुर. जिले के बालेसर थाना अंतर्गत एक माह पहले एक युवती को शादी के लिए भगाकर ले जाने के बाद दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आखिरकार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह है कि बालेसर थाना पुलिस ने यह गिरफ्तारी पीड़िता के गुरुवार को रेंज आईजी नवज्योति गोगोई के सामने पेश होने के बाद की है. इससे पहले 1 महीने तक पीड़िता और उसके परिजन पुलिस से गुहार करते रहे लेकिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया.
अलबत्ता आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि वह पीड़िता को मामला सुलझाने या राजीनामा के लिए धमकाने लगे. परेशान पीड़िता ग्रामीणों के साथ रेंज आईजी के सामने गुरुवार को पेश हुई तो उन्होंने आरोप लगाया कि थाना पुलिस आरोपियों से मिल चुकी है और हम पर दबाव बना रही है. इसके बाद आईजी ने कहा कि इस पर कार्रवाई होगी.
पढें : धौलपुर में बुजुर्ग ने की 10 साल की बच्ची से अश्लील हरकत
शुक्रवार पुलिस ने प्रकरण में मुख्य आरोपी पप्पूराम को गिरफ़्तार किया है. इसके अलावा अभी दो और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है. बता दें 9 मई को पप्पू राम और उसके भाई पीड़िता को उठाकर लेकर गए थे. पप्पू राम ने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया और उसके फोटो भी लिए. बमुश्किल वह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद 13 मई को परिजन बालेसर थाना पहुंचे और पप्पू राम और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता के धारा 164 के तहत न्यायाधीश के समक्ष बयान करवाए लेकिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया था. अब आईजी के सामने पेश होते ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.